ले में 26 मई तक प्रतिबंधात्मक आदेश

    Loading

    वाशिम. जिले में 16 मई को बुध्द पूर्णिमा त्योहार मनाया जानेवाला है़  जिला जातीयदृष्टि से संवेदनशील है़  जिले में कानून व्यवस्था का प्रश्न निर्माण होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. जिससे जिले में 26 मई तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है. 

    वर्तमान स्थिति में पेट्रोल, डीजल दर वृध्दि, एमएसपी कानून लागू करना, किसान कर्जमाफी, फसल कर्ज मंजूरी, दूध दर वृध्दि, बढ़ती महंगाई, विद्युत बिल माफी, किसानों को नुकसान भरपाई और अन्य विविध मांगों के संदर्भ में विरोधी पार्टी व किसान संगठन की ओर से आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करने की संभावना है़.

    जिला जातीयदृष्टि और त्योहार, उत्सव की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है़  जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 मई तक मुंबई पुलिस अधिनियम धारा 37 (1) (3) के प्रतिबंधात्मक आदेश जिलादंडाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने दिए है. यह आदेश काम पर के  कोई भी पुलिस अधिकारी अथवा अन्य सरकारी, अर्धसरकारी अधिकारी व कर्मचारी अथवा विवाह, अंतिम यात्रा और सक्षम अधिकारी ने विशेष रुप से अनुमति से दिए शोभायात्रा व कार्यक्रम के लिए लागू नहीं रहेगी़