जुआ अड्डे पर छापा, 15 आरोपियों पर कार्रवाई

    Loading

    • 12.62 लाख रू. का नगद माल जब्त

    वाशिम.  जिले के ग्राम शिरपुर में चल रहे जुए के अड्डे पर विशेष दस्ते व्दारा छापा मारकर 15 आरोपियों पर कार्रवाई की. जिसमें 12 लाख 62 हजार 870 रुपयों का नगद माल जब्त किया है. विशेष पथक के प्रभारी अधिकारी सहा. पुलिस निरीक्षक भारत लसंते को प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार पर ग्राम शिरपुर हद में आनेवाले ग्राम पिंपरी समीप कुछ लोग ताश पत्ते का खेल रहे अड्डे पर छापा मारा.

    जिसमें प्रकाश गाभने निवासी पिंपरी के खेत में एक टीन शेड में कुछ लोग 52 ताश के पत्तो एक्का बादशहा नाम पर पैसे की हारजीत का खेल खेलते निर्दशन में आया़  यहां पर पुलिस ने छापा मारने पर एक स्थान पर 15 लोग अवैध रुप से ताश के पत्ते खेल रहे थे़.

    पुलिस ने यहां से नगद 82,370 रुपए, 13 मोबाइल 57,500 रुपए, बावन ताश पत्ते के 6 बॉक्स मूल्य 3,000 रुपए, 9 मोटर साइकिल मूल्य.  5 लाख 20 हजार रुपए, एक मारोती सुझुकी डिजायर चार पहिया वाहन 6 लाख रुपए व अन्य सामग्री मिलाकर कुल 12 लाख 62 हजार 870 रुपयों का नगद माल जब्त किया़  प्रकरण में खेत मालिक के साथ 15 आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू की है़.