22 दिनों की बरसात तालाब रहा सूखा, 15 वर्षो में पहली बार हुआ ऐसा

    Loading

    आसेगांव. 22 दिनों का बारिश मौसम बीतने को है लेकिन आसेगांव समीपी तालाब अब भी पूरी तरह से प्यासी अवस्था में है. जिसे देख हर कोई यही कह रहा है कि बीते 15 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ है. 22 दिनों की बारिश का मौसम बीतने के बावजूद भी तालाब नहीं भर पाया है. इस बारिश मौसम में तालाब की स्थिति को देख हर कोई बारिश को लेकर चिंतित होने लगा है.

    22 दिनों की बारिश मौसम समाप्ती पर है. लेकिन अल्प बारिश के कारण खेतो की बुआई कार्य भी किसानों ने रोके है. ऐसे में जिस किसानों ने खेतो की बुआई कार्य किया उन के समक्ष भी प्राकृतिक बरसात के अलावा कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि बेहद कम बारिश होने से अब तक सिंचाई बांध खेत तालाब प्यासी हालत में देखने को मिल रहे है. 

    उल्लेखनीय है कि बीते 15 वर्षो की बात की जाए तो इतने सभी वर्षो में सन 2022 का ही बरसात मौसम ऐसा आया है जो 22 दिनों की बरसात मौसम समाप्त होने के बावजूद सभी को तरसा रहा है. अनेको वयोवृद्धों का यह कहना है कि आसेगांव समीपी का तालाब ज्यादा गहरा न रहने के कारण दस दिनों की बारिश मौसम में ही शत प्रतिशत भर जाता है.

    बीते वर्ष भी उक्त तालाब 18 जून तक लबालब अवस्था में था. लेकिन इस वर्ष की स्थिति ने सभी को चौकाने का कार्य किया है. तालाब वाली सूखी हुई स्थिति को देखने के बाद सभी का टेंशन हाईवोल्टेज होने लगा है. अच्छी बारिश जल्द हो इस के लिए सभी लोग प्रार्थना करने लगे है. तालाब भरने के साथ ही अच्छी बरसात के बाद बुआई भी किसानों द्वारा की जाएंगी.