Amravati division tops in the state, agricultural materials reaching farmers' fields

    Loading

    वाशिम. कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के निर्देश नुसार राज्य में प्रतिवर्ष खरीफ व रबी मौसम में कृषि विभाग की ओर से किसानों को मार्गदर्शन करके बीज प्रक्रिया मुहिम चलायी जाती है़ इस वर्ष इस मुहिम को जिले के किसानों ने बेहतर प्रतिसाद देकर 1 लाख 95 हजार क्विंटल बीजों पर बीज प्रक्रिया की गई है़  कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज प्रक्रिया ही एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है़.

    जमीन व बीजों व्दारा फैलनेवाले रोग व कीट का फसल पर का संक्रमण कम करके फसलों की जोरदार वृध्दि होने के लिए बीज प्रक्रिया है़  एक प्रभावी उपाय माना जाता है़  इस के लिए कृषि विभाग व्दारा खरीफ व रबी मौसम में अधिक से अधिक क्षेत्रों पर बीज प्रक्रिया किए हुए बीजों की बुआई करने के लिए मुहिम चलायी जा रही है़  

    इस दौरान इस वर्ष किसानों व्दारा इस मुहिम को बेहतर प्रतिसाद मिला है़  कृषि विभाग के मार्गदर्शन में 20 जून तक 1 लाख 95 हजार क्विंटल बीजों पर किसानों ने बीज प्रक्रिया की गई है़  इस में सोयाबीन के 1 लाख 44 हजार क्विंटल बीजों पर बीज प्रक्रिया की गई है़ तो तुअर के 35,000 क्विंटल बीजों पर बीज प्रक्रिया की गई़  मूंग के 7,000 क्विंटल बीजों पर बीज प्रक्रिया तो उड़द के 9,000 क्विंटल बीजों पर बीज प्रक्रिया की गई है़