शिवसेना की सांसद भावना गवली की मुश्किले बढ़ी, निकटवर्ती को लिया हिरासत में

    Loading

    वाशिम. वाशिम-यवतमाल की शिवसेना सांसद भावना गवली के संस्था पर सक्त वसूली संचालनालय ईडी की कार्रवाई सख्त होती जा रही है़.

    इस दौरान सांसद गवली के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान का बदलाव करके उसका कंपनी में परिवर्तन करने के प्रकरण में इस कंपनी के संचालक सईद खान की कुछ दिनों के पूर्व जांच की गई थी़  ईडी ने अभी उनके निकटवर्ती सईद खान को हिरासत में लिया है़  यह कार्रवाई 27 सितंबर को रात में की गई. लेकिन यह गिरफ्तारी गैरकानूनी होने का दावा उनके वकील इंद्रपाल सिंह ने किया है.

    खान ने ईडी से दिए गए सभी सूचना का पालन करके जांच के दौरान सहयोग कर रहे है़  ऐसे में यह हिरासत की कार्रवाई करने के संबंध में एड. सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है़  इस हिरासत की कार्रवाई से भावना गवली के मुश्किल और बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है़  जिस कंपनी के जांच के लिए खान को हिरासत में लिया गया. उसी कंपनी में गवली डायरेक्टर थी़  जिससे आगामी काल में सांसद भावना गवली की इस प्रकरण में जांच किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 

     

     

    कैप्शन: भावना गवली.

    फोटो फाइल नेम: 28 कपिल फोटो 14

    ……………………………………………..

    वाशिम समाचार अनिल वाल्ले द्वारा, 

    करेक्शन कपिल कसबे. 

    ………………………………………………