Traffic police seized 386 vehicles for violating rules

    Loading

    • 163 केसेस व 85,000 रू. का जुर्माना वसूल

    वाशिम. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में जिन दुपहिया वाहनों पर परिवहन विभाग ने विहित किए नमूना के व्यक्तिरिक्त फैन्सी नंबर प्लेट व ध्यनी प्रदूषण और वायु प्रदूषण करनेवाले दुपहिया वाहनों के खिलाफ नियमानुसार विशेष मुहिम चलाई जा रही है. 

    मुहिम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के आदेश देने से गत तीन दिनों में जिला यातायात शाखा के पुलिस पुलिस निरीक्षक उदय सोयस्कर व शहर यातायात शाखा के नागेश मोहोड ने अपने अपने विभाग समेत कारईवाई की है. जिसमें अभी तक जिला यातायात शाखा ने फैन्सी नंबर प्लेट की कुल 65 केसेस व बिना साइलेन्सर की कुल- 26 केसेस,

    तो वाशिम शहर के शहर यातायात शाखा ने फैन्सी नंबर प्लेट की कुल- 51 केसेस व बिना साइलेंसर की कुल- 25 इस प्रकार से कार्रवाई की है़  इसमें कुल 163 विविध दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत केसेस करके 85,000 रू. का जुर्माना वसूल किया है़  भविष्य में भी इस प्रकार की यातायात संबंध में विविध मुहिम चलाकर इस के द्वारा नियमबाहय वाहनचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.