crops

Loading

  • 15 मरीजों को डिस्चार्ज

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रहा है़  शनिवार 26 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 14 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 15 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के देवपेठ, शिवाजी नगर, आययुडीपी कालोनी, रिसोड शहर के एकता नगर, कासारगल्ली, शिवाजी नगर, महात्मा फुले नगर, गैबीपुरा, वाडी, भोकरखेडा, एकलासपुर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,608 तक पहुंच गई है़  

15 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 15 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 6,189 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़ 

270 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,608 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,189 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 148 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 270 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़