नालों में बाढ़, सड़कों पर पानी जमा

वाशिम. शनिवार तड़के शहर व परिसर में झमाझम बारिश से शहर जलमय हो गया. बारिश के कारण शहर के नालों में बाढ़ आ गई थी. सड़कों पर व सड़क किनारे के गड्ढों में पानी भर गया. कई घरों के आंगन में एक फुट से अधिक

Loading

वाशिम. शनिवार तड़के शहर व परिसर में झमाझम बारिश से शहर जलमय हो गया. बारिश के कारण शहर के नालों में बाढ़ आ गई थी. सड़कों पर व सड़क किनारे के गड्ढों में पानी भर गया. कई घरों के आंगन में एक फुट से अधिक पानी जमा हो गया था़ निचले बस्ती के घरों में पानी घुस गया़ मौसम की यह पहली जोरदार बारिश होने से किसानों के साथ ही नागरिकों ने राहत की सांस ली है़ 12 जून के बाद होने वाली इस जोरदार बारिश से अब खरीफ की बुआई में तेजी आएगी.

गत 24 घंटे में जिले मे 204 मिमी वर्षा
वाशिम जिले में गत 24 घंटे में 204 मिमी वर्षा दर्ज की गई. 1 जून से 23 जून तक जिले में कुल 1231.93 मिमी वर्षा दर्ज की गई़ इसमें गत 24 घंटे में वाशिम में 43.84 मिमी़ मालेगाव में 40.74 मिमी, रिसोड में 13.13 मिमी, मंगरुलपीर में 45.50 मिमी, मानोरा में 32.50 मिमी व कारंजा में 28.95 मिमी वर्षा दर्ज की गई़ इस बारिश से जिले के जलाश्यों के जलस्तर में वृद्धि होगी.