रबी मौसम के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

वाशिम. रबी मौसम 2018-19 के लिए वाशिम जिले में गेहूं (बागायती) चना इन फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है इसके लिए 31 दिसबंर 2018 तक बीमा प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा सकते है़ं उसी

Loading

वाशिम. रबी मौसम 2018-19 के लिए वाशिम जिले में गेहूं (बागायती) चना इन फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है इसके लिए 31 दिसबंर 2018 तक बीमा प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा सकते है. उसी प्रकार से ग्रीष्मकालीन मूंगफली के लिए भी यह योजना लागू रहेगी. इन फसलों के बीमा किश्त भरने की अंतिम अवधि 1 अप्रैल 2019 है.

सभी 6 तहसीलों का समावेश
ऐसी जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी दत्तात्रय गावसाने ने दी है. गेहूं (बागायती) व चना इन फसलों के लिए जिले में सभी 6 तहसीलों का समावेश है. कर्जदार किसानों को अधिसूचित फसल के लिए यह योजना बंधनकारक रखी गई है. बैगर कर्जदार किसान ऐच्छिकता से शामिल हो सकते है. गेहूं (बागायती) फसल के लिए प्रति हे. 33,000 रु. बीमा संरक्षित राशि रहने वाली होकर इसके लिए प्रति हे. 495 रु. बीमा हफ्ता रहेगा. चना फसल के लिए बीमा संरक्षित राशि प्रति हे. 23,000 रु. है. किसानों को 346.50 रु. प्रति हे. बीमा हफ्ता रहेगा.

गीष्मकालीन मूंगफली इस फसल के लिए कारंजा तहसील छोड़कर अन्य सभी 5 तहसीलों का इस योजना में समावेश किया गया है. इस फसल के लिए बीमा संरक्षित राशि प्रति हे. 36.000 रु. होकर किसानों ने इस के लिए बीमा हफ्ता भरने की राशि 540 रु. प्रति हे. है. किसानों ने पास के सामूहिक सुविधा केंद्र अथवा बैंक में बीमा प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आह्वान गावसाने ने किया है.