आगजनी में तबेले जलकर खाक

कारंजा-घा़. तहसील के मौजा पार्डी परिसर में आगजनी की घटना में 4 से 5 तबेले जलकर खाक हो गए़ इसमें 5 पशुओं की मौत होकर 7 पशु झुलस गए. इसके साथ ही तबेलों में रखी कृषि सामग्री व पशुओं का खाद्य जलकर खाक

Loading

कारंजा-घा़. तहसील के मौजा पार्डी परिसर में आगजनी की घटना में 4 से 5 तबेले जलकर खाक हो गए़ इसमें 5 पशुओं की मौत होकर 7 पशु झुलस गए. इसके साथ ही तबेलों में रखी कृषि सामग्री व पशुओं का खाद्य जलकर खाक हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजा पार्डी परिसर में राजस्व विभाग की जगह पर गांव के कुछ किसानों ने तबेले बांधे थे़ करीब 20 वर्षों से यह तबेले उक्त जगह पर है़ शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे अचानक एक तबेले में आग लगी़ तेज हवा के कारण एक लाईन से सभी तबेलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया़ देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण लिया़ यह बात गांव निवासी हरिदास पाटिल के ध्यान में आते ही उसने तबेलों में बंधे पशुओं को छोड़ना शुरू कर दिया़ उसने अथक प्रयास कर चार से पांच पशुओं की जान बचाई़ किंतु आग काफी बढ़ जाने से कुछ पशुओं को वह नहीं बचा पाया़ इस आगजनी में मुकुंद चाफले के 3 पशुओं की मौत हो गई, तो 4 पशु बुरी तरह से झुलस गए़ वहीं जिन्बाजी सयाम के 2 पशु आग की भेंट चढ़े, तो 4 बुरी तरह से झुलसे़ तबेले में रखा पशुओ का खाद्य भी जलकर खाक हो गया़ इसके अलावा नामदेव कोडापे की बैलबंडी, बुआई यंत्र, कृषि सामग्री व 14 बोरे कुटार जल गया़ किसना मरसकोल्हे के तबेले में रखा कुटार, शिवराम भलावी कुटार के तबेले में कृषि उपयोगी सामग्री, चार बोरे तुअर जल गई़ महादेव कुंभरे के तबेले में आठ बोरे कुटार व मोहन चाफले के तबेले में रखा कुटार जलकर खाक हो गया़ घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर भीड़ की़

दो घंटे तक चला अग्नितांडव

विलास दातीर के कुएं से पाइप डालकर ग्रामीणों ने आग पर पानी का छिड़काव किया़ करीब दो घंटे तक चले इस अग्नितांडव ने सभी तबेले भस्मसात कर दिए़ अपराह्न 4.30 बजे के करीब आर्वी व आष्टी से दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा़ किंतु तब तक ग्रामीणों ने आग लगभग बुझा दी थी़ घटनास्थल को तलेगांव के थानेदार जितेंद्र चांदे, पटवारी कावरे, पशुवैद्यकीय अधिकारी जितेंद्र डोंगरे ने भेंट दी़ डोंगरे ने आगजनी में झुलसे पशुओं पर इलाज किया़

00000000

19वर्धा पार्डी आगजनी01,02