ग्राम के सूचना बोर्ड पर लगेगी टैंकर मंजुरी की प्रति

वाशिम. जलसमस्या को कम करने के लिए जलसंकट ग्रस्त गांवों में टैंकर व्दारा जलापूर्ति की जाती है़ प्रस्तावित टैंकर संबंधित गांवों में पंहुचते हैं अथवा नहीं इसकी जांच के लिए टैंकर मंजूरी के आदेश की

Loading

वाशिम. जलसमस्या को कम करने के लिए जलसंकट ग्रस्त गांवों में टैंकर व्दारा जलापूर्ति की जाती है़ प्रस्तावित टैंकर संबंधित गांवों में पंहुचते हैं अथवा नहीं इसकी जांच के लिए टैंकर मंजूरी के आदेश की प्रति संबंधित ग्रामपंचायत व उसी प्रकार से पटवारी कार्यालय के सूचना बोर्ड पर लगेगी़ जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के इस निर्देश का पालन राज्य के जिलास्तरीय विभाग को करना पड़ेगा. जलकिल्लत की स्थिति कम करने के लिए जिलास्तरों पर उपाय योजना की जाती है़ इन उपाय योजना का पालन प्रभावी ढंग से हो व उसी प्रकार से संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता रहने के लिए जलपूर्तता व स्वच्छता विभाग ने हाल ही में जिला प्रशासन व जिला परिषद के विभाग के लिए मार्गदर्शक सूचना जारी किए है़ं

मंजूर फेरियों से कम फेरियां लगाते हैं टैंकर
टैंकर व्दारा जलापूर्ति करते समय कुछ समय में मंजूर फेरियों से कम फेरिया संबंधित गांव व वाडियों में होने की शिकायते प्राप्त होती है़ इस पृष्ठभूमि पर संबंधित गुटविकास अधिकारी ने टैंकर की फेरियों की पंजीयन प्रतिदिन कर प्रत्येक दिन पर जीपीएस अह्वाल की प्रति मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर भेजना चाहिए़

15 दिनों के बाद प्रस्तुत करना होगा रिपोर्ट
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिलानिहाय अहवाल प्रत्येक 15 दिनों के बाद शासन की ओर प्रस्तुत करना चाहिए़ ऐसे आदेश जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने दिए है़ उसी प्रकार से जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारियों ने गांव, वार्डों में टैंकर को मंजुरी दिए आदेश की प्रति संबंधित ग्रामपंचायत के व पटवारी कार्यालय के सूचना बोर्ड पर लगाने के निर्देश भी जिलास्तरीय विभाग को प्राप्त हुए है़ं जिला स्तरों पर किल्लत परिस्थिति पर मात करने के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी के कार्यालय में किल्लत नियंत्रण व समन्वयता के लिए एक स्वतंत्र कक्ष निर्माण किया गया है़ इस कक्ष को पीने के पानी की समस्या अनुसार प्राप्त शिकायतों का निपटारा भी करना पड़ेगा़