महाराष्ट्र दिन पूर्व तैयारी की जायजा बैठक हुई

वाशिम. महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिन 1 मई को मनाया जा रहा है़ इसके निमित्य जिला प्रशासन की ओर से पुलिस कवायत मैदान पर आयोजित किए जानेवाले मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का जायजा लेने के

Loading

वाशिम. महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिन 1 मई को मनाया जा रहा है़ इसके निमित्य जिला प्रशासन की ओर से पुलिस कवायत मैदान पर आयोजित किए जानेवाले मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए निवासी उपजिलाधिकार शैलेश हिंगे व अप्पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार चव्हाण की उपस्थिति में जायजा बैठक हुई़ इस अवसर पर उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी नितिन माहुर्ले, महावितरण के अधीक्षक अभियंता विनोद बोथरिया, जिला रोजगार व स्वंय रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की सहा़ संचालक सुनंदा बजाज, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपअभियंता लुंगे, राखीव पुलिस निरीक्षक संजय क्षीरसागर, जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक निनावकर आदि उपस्थित थे़

नियोजित समय में पूरी करें जिम्मेदारियां

निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे ने बताया कि, महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिन के निमित्य आयोजित मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के निमित्य सौंपी गई जबावदारिया सभी संबंधित विभागों ने नियोजित समय में पूर्ण करे़ मुख्य शासकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 8 बजे होगा़ इसलिए सुबह 7.15 बजे के बाद व सुबह 9 बजे के पहले अन्य कोई शासकीय, निमशासकीय कार्यालय, संस्था आदि ने ध्वजारोहण न करें.