मालेगांव तहसील में चोर सक्रिय

मालेगांव. गर्मी के मौसम में तथा लग्नसरा के दिनों में घर बंद रहने का लाभ चोर ले रहे हैं. चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका है. इसे रोकने के लिये नागरिक सतर्क रहें, यह आह्वान थानेदार आधारसिंग सोनोने ने

Loading

मालेगांव. गर्मी के मौसम में तथा लग्नसरा के दिनों में घर बंद रहने का लाभ चोर ले रहे हैं. चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका है. इसे रोकने के लिये नागरिक सतर्क रहें, यह आह्वान थानेदार आधारसिंग सोनोने ने किया है. रविवार की रात अज्ञात चोर नया मालेगांव स्थित श्री स्वामी समर्थ मंदिर में घुसे थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए.

रात्रि की गश्त बढ़ाएं

इसी तरह एक घर में घुसकर चोर ने अलमारी में रखे 50 हजार रु. नगद और 88 हजार रु. मूल्य के आभूषम चुरा लिये. इसी तरह शिरपुर में एक महिला के शरीर के आभूषण जबरन छीनकर भागने की घटना हुई तथा ग्राम वडत में जब एक वृद्ध महिला रात के समय बाहर सोयी थी, अज्ञात चोर ने एक लाख रु. मूल्य के आभूषण चुरा लिये. थानेदार ने महिलाओं से भी कहा कि वे सतर्क रहे. नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वे रात्रि की गश्त बढ़ाएं.