जिलाधिकारी ने उठाया कुदाल व फावड़ाकुदाल और फावडा हाथ मे लेकर

वाशिम. पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा अंर्तगत महाराष्ट्र दिन पर मंगरुलपीर तहसील के पिप्रीं खुर्द ग्राम में महाश्रमदान उपक्रम का आयोजन किया गया था़ इस अवसर पर जिलाधिकारी ऋषीकेश मोडक,

Loading

वाशिम. पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा अंर्तगत महाराष्ट्र दिन पर मंगरुलपीर तहसील के पिप्रीं खुर्द ग्राम में महाश्रमदान उपक्रम का आयोजन किया गया था़ इस अवसर पर जिलाधिकारी ऋषीकेश मोडक, जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे ने हाथ में कुदाल, फावडा लेकर इस उपक्रम में सक्रीय भाग लिया़ इसके साथ ही शासकीय विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी श्रमदान किया़

120 गांवों ने लिया सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा में भाग
इस वर्ष कारंजा लाड व मंगरुलपीर तहसील के 120 गांवों ने पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा में भाग लिया है़ इन गांवों में श्रमदानों से जलसंधारण की कार्य शुरू हो गए है़ इन कार्यों में शहर के लोग भी इसमें श्रमदान करें इसलिए 1 मई को पानी फाउंडेशन की ओर से मंगरुलपीर तहसील के पिप्रीं खु़ व कांरजा तहसील के उंबर्डा बाजार में महाश्रमदान उप्रकमों का आयोजन किया गया था़ जिले के अधिक से अधिक नागरिकों ने महाश्रमदान में शामिल होकर गांव को पानीदार बनाने के लिए कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें.

महिला, विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
पिप्रीं खु में सुबह 6 बजे से श्रमदान की शुरूवात बडे उत्साह से हुई़ इसमें महिला, विद्यार्थियों का सहयोग था़ वाशिम के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी मोडक पिप्रीं खु ग्राम में श्रमदान के लिए पंहुचे. जिलाधिकारी इस उपक्रम में शामिल होते ही अन्य अधिकारी, नागरिक भी बड़े उत्साह से शामिल हुए जिलाधिकारी मोडक ने बताया कि, पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्धा में कारंजा, मंगरुलपीर तहसील के 120 गांव शामिल हुए है़ इन में अनेक गांव के लोग इस उपक्रम में बड़े उत्साह से श्रमदान कर रहे है़

स्पर्धा में राज्यस्तरीय पारितोषिक प्राप्त करने लक्ष्य रखते हुए सभी ने कार्य करना चाहिए़ इसके लिए प्रशासकीय स्तरों पर भी आवश्यक मदद की जाएगी़ दीपक कुमार मीना ने इस अवसर पर बताया कि, पानी फाउंडेशन के वाटर कप स्पर्धा से गांववासियों को अपना गांव पानीदार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है़ आपसी मतभेद दूर रखकर सभी ने एकसाथ आकर सूखे पर मात करने के लिए प्रयास करना चाहिए़ इस महाश्रमदान उपक्रम में उपविभागीय अधिकारी गोगटे,जिप के उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी नितीत माहुर्ले, सुदाम इस्लापे, जिला अधीक्षक कृ़षि अधिकारी गावसाने, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ आहेर,लघु सिंचाई विभाग के प्रशांत बोरसे, राज्य पटवारी संगठना के अध्यक्ष शाम जोशी के साथ विविध शालाएं, महाविद्यालय, स्वयंसेवी संगठना, संस्था ने भाग लिया़ जिले के बाहर से भी अनेक लोग इस श्रमदान उपक्रम में भाग लेने के लिए आए थे़ पानी फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुभाष नानवटे ने जिले में शुरु रहनेवाले इन कार्यों के बारे में जानकारी दी़