पंछियों के लिए करते हैं नि:शुल्क जलपात्र वितरण

वाशिम. भीषण गर्मी के दिनों में मनुष्य को जिस प्रकार से अपनी प्यास बुछाने के लिए सतत पानी की आवश्यकता होती है़ उसी प्रकार से पंछियों को भी गर्मी के दिनों में पीने के लिए पानी मिलना चाहिए इस

Loading

वाशिम. भीषण गर्मी के दिनों में मनुष्य को जिस प्रकार से अपनी प्यास बुछाने के लिए सतत पानी की आवश्यकता होती है़ उसी प्रकार से पंछियों को भी गर्मी के दिनों में पीने के लिए पानी मिलना चाहिए इस उद्देश्य से यहा के अमर जनरल स्टोअर्स व अभी के रायल स्पोर्टस एंड टाइज शाप की ओर से विगत 16 वर्षो से पंछियों के पानी के लिए जलपात्र का नि:शुल्क वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है़.

अपने दूकान में आने वाले हर ग्राहक को जलपात्र देकर पंछियों के लिए पानी भरकर रखने का अनुरोध वे कर रहे है़ं वे प्रतिवर्ष 700 से 800 जलपात्र बांटते है़ं पंछियों का भीषण गर्मी के दिनों में रक्षण करना यह सबका कर्तंव्य है. जलपात्र में प्रतिदिन पानी भरकर अपने घर की छत पर अथवा घर के आंगन में रखकर पानी की व्यवस्था करने का विचार स्टोर के संचालक दिलीप अशोककुमार केसवाणी ने व्यक्त किया है़.