अशासकीय संस्था के जेसीबी, पोकलेन के लिए भी  ईंधन का प्रावधान

वाशिम. राज्य शासन व भारतीय जैन संगठन में हुए करार के अनुसार जिले में जलंसधारण की कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों पर जिले के अशासकीय संस्थाओं की ओर से जेसीबी, पोकलैन मशीन लगाए जाने पर उनको भी शासन की

Loading

वाशिम. राज्य शासन व भारतीय जैन संगठन में हुए करार के अनुसार जिले में जलंसधारण की कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों पर जिले के अशासकीय संस्थाओं की ओर से जेसीबी, पोकलैन मशीन लगाए जाने पर उनको भी शासन की ओर से डीजल उपलब्ध कराने का प्रावधान रहने का जिलाधिकारी ऋषीकेश मोडक ने प्रशासकीय विभाग को सुचित किया है़

इस संदर्भ में दिए पत्र में बताया गया कि ,वाशिम जिले में सुजलाम सुफलाम अभियान अंर्तगत जलसंधारण की कार्य युध्दस्तरों पर किए जा रहे है़ं जिले के कुछ अशासकीय संस्था जैसे आर्ट आँफ लिविंग, समता फाउंडेशन, जलसंधारण के कार्यों पर जेसीबी, पोकलेन मशीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है़ इनकी संबंधित विभागों ने जानकारी लेने का आवाहन भी जिलाधिकारी ने किया है़ इस संदर्भ की सूचना के पत्र जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी जिला जलसंधारण अधिकारी, लघु सिंचन कार्यकारी अभियंता , सहाय्यक वन रक्षक, भूजल सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक की ओर भेजा गया है़