1.17 लाख वोटों से जीतीं भावना गवली

यवतमाल/वाशिम. यवतमाल - वाशिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को देर रात तक मतगणना में शिवसेना की उम्मीदवार भावना गवली ने 1 लाख 17 हजार 613 अधिक वोट लेकर कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे को पराजित

Loading

यवतमाल/वाशिम. यवतमाल – वाशिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को देर रात तक मतगणना में शिवसेना की उम्मीदवार भावना गवली ने 1 लाख 17 हजार 613 अधिक वोट लेकर कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे को पराजित कर विजय हासिल की. भावना गवली को जिलाधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी अजय गुल्हाने ने प्रमाणपत्र प्रदान किया. इस समय उपजिला चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे, निवासी उपजिलाधिकारी ललितकुमार व-हाडे व आदि उपस्थित थे. भावना ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस के शिवाजीराव मोघे को 93,000 से अधिक मतों से पराजित किया था़.

इस बार गवली को कुल 5 लाख 40 हजार 104 वोट मिले तो कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे इनको 4 लाख 22 हजार 491 वोट मिले़ है़ 5वीं बार जीत हासिल कर भावना ने महाराष्ट्र के इतिहास में विक्रम साबित किया. लोकसभा के 17 वें चुनाव के लिए वाशिम- यवतमाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे. गत 11 अप्रैल को हुए मतदान में 6 लाख 22 हजार पुरुष तो 5 लाख 47 हजार महिला व अन्य 2 लाख इस प्रकार से कुल 11 लाख 69 हजार 806 मतदाताओं ने अपने मतों के अधिकार का उपयोग किया था. देर रात्र में चुनाव परिणाम प्राप्त होने के बाद भावना गवली को विजयी घोषित किया गया़.

विधानसभा निहाय प्राप्त वोट
इस चुनाव में शिवसेना की भावना गवली व कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे को इस प्रकार से वोट मिले है़ वाशिम जिले के वाशिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भावना गवली को 95,078 वोट तो कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे को 71, 021 वोट मिले़ कांरजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भावना गवली को 71, 056 तो माणिकराव ठाकरे को 67, 422 वोट मिले है़ यवतमाल जिले के रालेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भावना गवली को 97,172 वोट तो माणिकराव ठाकरे को 68, 980 वोट मिले है़.

यवतमाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भावना गवली को 1 लाख 5 हजार 518 वोट मिले तो माणिकराव ठाकरे को 68, 241 वोट मिले़ दिग्रस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भावना को 95,281 वोट तो माणिकराव ठाकरे को 76,839 वोट मिले़ पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भावना गवली को 75, 899 वोट तो माणिकराव ठाकरे को 69,994 वोट मिले है़ इस प्रकार से कुल मतदान में भावना को कुल 5 लाख 40 हजार 104 वोट तो माणिकराव ठाकरे इनको कुल 4 लाख 22 हजार 491 वोट मिले है़ विशेषता में यवतमाल-वाशिम लोकसभा के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भावना गवली को लीड मिली है़