सार्वजनिक ग्रंथालयों की जिलास्तरीय कार्याशाला 29 को

वाशिम. जिले के शासनमान्य सार्वजनिक ग्रंथालयों के पदाधिकारियों की व कर्मचारियों की संयुक्त रूप से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वाशिम में किया गया है़ जिला ग्रंथालय संघ की ओर से 29 मई को दोपहर 2 बजे

Loading

वाशिम. जिले के शासनमान्य सार्वजनिक ग्रंथालयों के पदाधिकारियों की व कर्मचारियों की संयुक्त रूप से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वाशिम में किया गया है़ जिला ग्रंथालय संघ की ओर से 29 मई को दोपहर 2 बजे राजे वाकाटक सार्वजनिक वाचनालय में आयोजित किए इस कार्यशाला में ग्रंथालय संचालक ने ग्रंथालय सेवकों के आनलाइन मानधन बाबत हाल ही निकाले परिपत्रक पर चर्चा करने, सन 2018-19 के वार्षिक अहवाल में प्रस्तुत करने वाली सुधारित जानकारी आदि समेत ग्रंथालय के दैंनदिन महत्वपूर्ण कामकाजों के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाएगा.

इस कार्यशाला के लिए जिले के सार्वजनिक ग्रंथालय के पदाधिकारियों ने व कर्मचारियों ने ग्रंथालय के सिक्के लेकर उपस्थित रहने का आवाहन वाशिम जिला ग्रंथालय संघ के अध्यक्ष रमेशराव काले, प्रमुख कार्यवाह प्रभाकरराव घुगे, समाधान अवचार, डा सीताराम नालेगा वकर, ज्ञानदेव भालेराव, माधवराव शेवलकर, रंगनाथ पांडे,अरविंद पखाले, प्रा़ टेमधरे, प्रा़ बी पी पवार, सुभाषराव हातोलकर, राजे दबडे, डा़ भीमपाल भगत, डा़ धनंजय राठोड, संदीप पिंजरकर, ताटके के साथ कर्मचारी संगठना के जिला अध्यक्ष संतोष कालमुंदले ,बलीराम नरवाडे, गजानन तारापुरे, गजानन बाजड, गोंविद राठोड, धनंजय मोहोड, गुणरत्न पखाले, सुखदेव लबडे, संदिप सोनोने आदि ने एक प्रसिध्दि पत्रक व्दारा किया है़