रक्तदान कर दिया सर्वधर्मसमभाव का परिचय

वाशिम (का). रक्तदान यह पवित्र दान है़ रक्तदान करते समय जात व धर्म नहीं देखा जाता़ इसी भावना के चलते व्यकंटेश राजुलवार युवक ने पवित्र रमजान ईद के दिन यहां के श्रीकृष्ण हास्पिटल में एक मुस्लिम महिला

Loading

वाशिम (का). रक्तदान यह पवित्र दान है़ रक्तदान करते समय जात व धर्म नहीं देखा जाता़ इसी भावना के चलते व्यकंटेश राजुलवार युवक ने पवित्र रमजान ईद के दिन यहां के श्रीकृष्ण हास्पिटल में एक मुस्लिम महिला को रक्तदान कर सर्वधर्मसमभाव का परिचय दिया. हाल ही में इस हास्पिटल में उपचार के दरम्यान कारंजा की एक महिला अनिसा बानो को बी पाजीटिव दुर्लभ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता निर्माण हुई़ महिला के रिश्तेदारों ने तुरंत इस ग्रुप के रक्त की तलाश करना शुरू किया, लेकिन उनको इस रक्तग्रुप का रक्त नहीं मिला. जिससे वे निराश हो गए़

सोशल मीडिया के माध्यम से सेंकड़ों लोगों जोड़ने वाले मोरया डोनर रक्त ग्रुप के संस्थापक महेश धोगडे को यह जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत अपने ग्रुप पर यह पोष्ट प्रसारित की़ इस ग्रुप से जुड़े व्यकंटेश राजुलकर ने तुरंत हास्पिटल पहुंच कर रक्तदान किया.