वद्यिापीठ उपकेंद्र की प्रस्तावीत जगह सौर उर्जा प्रकल्पको ..

वाशिम. अमरावती विद्यापीठ का उपकेंद्र वाशिम में स्थापित करने के लिए वाशिम तहसील के ग्राम बाबुलगांव में 108 एकड़ भूमि प्रस्तावित कर मार्च 2018 में यहां के तत्कालीन जिलाधिकारी ने यह भूमि सौर उर्जा

Loading

वाशिम. अमरावती विद्यापीठ का उपकेंद्र वाशिम में स्थापित करने के लिए वाशिम तहसील के ग्राम बाबुलगांव में 108 एकड़ भूमि प्रस्तावित कर मार्च 2018 में यहां के तत्कालीन जिलाधिकारी ने यह भूमि सौर उर्जा प्रकल्प के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए़ जिससे जिले में विद्यापीठ उपकेंद्र स्थापित करने के प्रयासों पर रुकावट निर्माण हो गई है़ इसे देखते हुए प्रस्तावित भूमि को विद्यापीठ उपकेंद्र के लिए ही आरक्षित रखने की मांग रिपाई जिला अध्यक्ष तेजराव वानखडे ने रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले से की है़.

पश्चिम वर्‍हाड में उच्च शिक्षा लेने वाले लाखों विद्यार्थियों को सैंकड़ों किमी दूर संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती जाना पड़ता है़ जिससे गरीब सामान्य विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है़ व इसमें समय भी जाता है़ यह समस्या को दूर करने के लिए विविध सामाजिक, राजकीय कार्यकर्ताओं ने शासन से पहल कर अमरावती विद्यापीठ का उपकेंद्र वाशिम में स्थापित करने के लिए बाबुलगांव स्थित गटक्रमांक 186 ,187,188 मिलाकर भूमि प्रस्तावित की थी़ इसके लिए ग्रामपंचायत ने 25 फरवरी 2013 को विधिवत प्रस्ताव भी लिया था़ व इस प्रस्ताव के पृष्ठभूमि पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने उपकेंद्र के लिए 108 एकड़ भूमि का निरीक्षण वाशिम तहसीलदार के साथ कर भूमि मांग के संदर्भ में अपना प्रस्ताव तत्काल तहसीलदार वाशिम की ओर प्रस्तुत करने का एक पत्र अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव को दिया था़.

दरम्यान इसके बाद सन 2016 में यह भूमि कोराड़ी सौर उर्जा प्रकल्प के उपक्रम के लिए आरक्षित करने की तैयारी शुरु हो गई है़ इस बाबत ग्राम पंचायत को पत्र भी दिया गया है़ संबधित क्षेत्र के भूमि पर शासन को सौर उर्जा प्रकल्प शुरु करने का वाशिम पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी का पत्र 11 मार्च 2016 को ग्रामसचिव को प्राप्त हुआ था. इस पर ग्रामपंचायत बाबुलगाव ने ग्रामसभा लेकर यह भूमि अमरावती विद्यापीठ के उपकेंद्र के लिए प्रस्तावित कर गट क्रमांक 157 व 58 की 24.76 हे़ आर. यहां के ग्रामपंचायत के क्षेत्र में रहनेवाली भूमि सौर उर्जा प्रकल्प के लिए दिए जाने बाबत प्रस्ताव 29 सितबंर 2016 को लिया. दरम्यान यह प्रस्ताव नकारात्मक रहने का व इस प्रस्ताव पर जि. प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का सकारात्मक अभिप्राय प्राप्त कर लेने के लिए आवश्यक ग्रामपंचायत व्दारा नहीं किए जाने का 2018 के जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है़

निर्णय रद्द करने की मांग
तत्कालीन जिलाधिकारी ने दिया हुआ आदेश रद्द कर विद्यापीठ उपकेंद्र की प्रस्तावित भूमि विद्यापीठ उपकेंद्र के लिए ही रखी जाए़ ऐसी मांग रिपाई जिलाअध्यक्ष तेजराव वानखडे ने की है़ अन्यथा रिपाई की ओर से जिले में तीव्र आंदोलनात्मक कदम उठाने के संकेत रिपाई के जिलाअध्यक्ष ने दिया है़