किसानों से दस्तावेज पेश करने का आह्वान

वाशिम़.‘प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी’ योजना अंर्तगत केंद्र शासन ने मापदंड़ों को शिथील कर किसान परिवार के लिए दो हेक्टर की मर्यादा रद्द कर दी है. जिससे सभी किसान परिवार योजना का लाब उठा

Loading

वाशिम़.‘प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी’ योजना अंर्तगत केंद्र शासन ने मापदंड़ों को शिथील कर किसान परिवार के लिए दो हेक्टर की मर्यादा रद्द कर दी है. जिससे सभी किसान परिवार योजना का लाब उठा सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसानों ने आवश्यक दस्तावेज जमा करने का आवाहन प्रशासन की ओर से किया गया है़ केंद्र शासन ने 7 जून को राज्य शासन को एक पत्र देकर सभी पात्र किसानों को योजना लागू करने के आदेश दिए है़ इसके अनुसार कृषि आयुक्त ने 13 जून को जिलाधिकारी व निवासी उपजिलाधिकारी को योजना संदर्भ में पत्र दिया है़

क्षेत्र मर्यादा की सीमा नहीं
क्षेत्र मर्यादा की किसी भी प्रकार की शर्त नहीं रहने से सभी पात्र लाभार्थी किसान परिवार की सूची संकलित कर समय समय पर निर्गमित किए मार्गदर्शक सूचनानुसार पी एम किसान पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए है. किसानों को निश्चित आय मिलने के लिए केंद्र शासन ने यह योजना शुरू की है़ इसके अंर्तगत परिवारों को 6 हजार के आर्थिक सहकार्य तीन चरणों में दिया जा रहा है़ इसके लिए अब दो हेक्टयर रहने की शर्त शिथिल कर दी गई है़ लेकिन किसान परिवार के अपात्रता के अन्य निकषों में बदल नहीं किया गया है़ इस योजना के लिए गांव निहाय किसानों की संगणीकृत सूची तैयार की जा रही है़ पात्र किसानों ने आवश्यक रहने वाले दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना में अपना सहयोग दर्ज करने का आवाहन प्रशासन ने किया है़