किसानों ने शुरू की बुआई

वाशिम.वाशिम व मालेगांव परिसर में शुक्रवार को देर रात्री मे कुछ समय कुछ भागों में हल्की बारिश तो कुछ भागों में बुंदाबांदी हुई़ जब की जिले के अन्य मंगरुलपी, कारंजा, मानोरा व रिसोड तहसीलों में बारिश नही

Loading

वाशिम.वाशिम व मालेगांव परिसर में शुक्रवार को देर रात्री मे कुछ समय कुछ भागों में हल्की बारिश तो कुछ भागों में बुंदाबांदी हुई़ जब की जिले के अन्य मंगरुलपी, कारंजा, मानोरा व रिसोड तहसीलों में बारिश नही हुई़. जिले के अनेक स्थानों पर केवल काले बादल आकर निकल जा रहे है़ लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों में चिंता बढ़ने लगी है़ दरम्यान जिले के कुछ किसानो ने बारिश आने की उम्मीद से बुआई की है़ व बारिश की प्रतीक्षा कर रहे है़

अभी तक जिले मे कुल 334.79 मिली वर्षा दर्ज

जिले में एक जून से 28 जून तक प्राप्त आंकडों के अनुसार 334.79 मि मी वर्षा दर्ज की गई़ इसमें गत 24 घंटे मे हुई वर्षा नुसार वाशिम में 3.57 मिमी, मालेगांव में 1.29 मिली़ तो अन्य 4 तहसीलों में वर्षा नहीं हुई़ वाशिम तहसील में एक जून से अभि तक कुल 66.37 मि. मी. मालेगाव तहसील मे 71.31 मि. मी. रिसोड तहसील मे 40.02 मि. मी. मंगरुलपीर तहसील मे 59.14 मि. मी.मानोरा तहसील मे 40.15 मि.मी. व कारंजा तहसील में 57.80 मि़.मी़ वर्षा दर्ज की गई़ जून माह अब समाप्त हो गया है . लेकिन बुआई के लिए अपेक्षित प्रयाप्त बारिश नहीं होने के कारण जिले के सभी भागों में बुआई का काम प्रभावित हो रहा है़ कुछ जगह पर बारिश की आने की उम्मीदों के आधार पर किसानों ने बुआई की है़ लेकिन सभी को अभी जोरदार बारिश इंतजार है.