प्रस्तावित विकासात्मक कार्यों को शीघ्र करें

वाशिम. महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान में समाविष्ट गांवों में प्रस्तावित किए गए सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने व सभी विभागों ने इन गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश

Loading

वाशिम. महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान में समाविष्ट गांवों में प्रस्तावित किए गए सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने व सभी विभागों ने इन गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दिए है़ं वे जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित जिला अभियान परिषद की सभा में बोल रहे थे़

-समन्वयता से करें कार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि, महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान में शामिल कारंजा तहसील के वाई, शेवती, वाढवी, मांडवा, किनखेडा, लोहारा व किसननगर इन गांवों के गांव विकास योजना के नुसार प्रस्तावित किए गए विभिन्न कार्य शीघ्रता से पूरे हो इसलिए समन्वयता से काम करे़ उसी प्रकार से अगली बैठक में किए गए प्रत्येक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करे़ अभियान में चयन हुए सभी सात गांवों में किसान समूह, किसान उत्पादक कंपनी स्थापित कर गांव के प्रत्येक किसान इस समूह अथवा कंपनी के साथ जुड़ जाएगा़ ऐसा प्रयास होना चाहिए़ उन्होंने कहा कि इन गांवों के जिन किसानों को ‘पोकरा’ अंर्तगत आवेदन प्रस्तुत किए है़ उस आवेदन पर शीघ्रता से निर्णय लिया जाए.

इस अवसर पर जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी नितीन माहुर्ले, सुदाम इस्लापे, जिला ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी प्रकल्प संचालक कालीदास तापी, जिला नियोजन अधिकारी भारत वायाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश आहेर, उपविभागीय कृषि अधिकारी दत्तात्रय चौधरी, महावितरण के कार्यकारी अभियंता तायडे, सहा़ वनरक्षक किशोर येले, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता निलेश राठोड, जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक दत्तात्रय निनावकर उपस्थित थे़.

मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना ने कहा कि, महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान में सामाविष्ट गांवों को प्राथमिकता देकर विविध योजना का लाभ दिया जा रहा है़ इस इस बैठक में अभियान में नए से समाविष्ट किए गए मालेगांव तहसील के वाडीरामराव, कवरदरी, पिंपलखेडा इन गांवों में महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान निधि में से प्रस्तावित करने वाले विकास कामो को मान्यता दी गई़ बैठक में महाराष्ट्र ग्राम सामाजिक परिवर्तन अभियान के जिला समन्वयक वासुदेव ढोणे इन्होने जानकारी प्रस्तुति की़.