Congress Working Committee meeting begins, Corona crisis will be discussed

वाशिम. लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन व्दारा मतदान की गया. लेकिन इस मतदान पारदर्शिता नहीं होने के कारण अनेको के मन में भ्रम की स्थिति निर्माण हुई है़ इसलिए आनेवाले विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन की जगह

Loading

वाशिम. लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन व्दारा मतदान की गया. लेकिन इस मतदान पारदर्शिता नहीं होने के कारण अनेको के मन में भ्रम की स्थिति निर्माण हुई है़ इसलिए आनेवाले विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन की जगह पर बैलेट पेपर का उपयोग करने की मांग वाशिम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी मार्फत चुनाव अधिकारी को भेजे एक निवदेन में गई है़

EVM मशीन का उपयोग करने पर जनआंदोलन
विधानसभा चुनाव में इस मशीन का उपयोग हुआ तो कांग्रेस पक्ष व्दारा जनआंदोलन छेड़ने के संकेत भी इस निवेदन में दिए है़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड दिलीपराव सरकाईक के नेतृत्व में दिए गए निवेदन में कहा गया है कि ईवीएम मशीन व्दारा लोकसभा चुनाव में मतदान हुआ था़ इस बाबत चुनाव आयोग की ओर सभी विरोधी दलों ने शिकायतें भी की थी़ क्योंकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनेक स्थानों पर हुए मतदान व प्रत्यक्ष मतदान की आंकडों में फरक आने का आरोप लगाया गया है़ मशीन व्दारा हुआ मतदान पारदर्शक नहीं हुआ. जिससे आनेवाले विधान सभा चुनाव में बैलेट पेपर व्दारा ही मतदान कराने की मांग की गई है़

निवेदन देते समय वाशिम कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष एड दिलीपराव सरनाईक के साथ जि़ प अध्यक्ष हर्षदा देशमुख, जिला प्रभारी प्रकाश साबले, विधायक अमित झनक, पूर्व विधायक किसनराव गवली, सुरेश इंगले, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पाटिल इंगोले, अनिल राठोड, नंदा गणोदे, विनोद जोगदंड, शंकर वानखेडे, किसनराव मस्के, समाधान माने , जगदीश बली, वाय के इंगोले, सुरेश शिंदे, डा विशाल सोमटकर, एड संजय इंगोले, शेखर बंग, रमेश लांडकर, अकिल भाई, सागर गोरे, एड पी.पी अंभोरे, सुभाष देवहंस तथा अन्य उपस्थित थे़