डाका डालने के तैयारी मे रहनेवाले 5 आरोपी पुलिस के हिरासत मे

वाशिम. डाका डालने के तैयारी में बैठे 5 आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने कब्जे में लेकर उनसे दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस समेत लाखों की सामग्री जब्त कर ली है़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार

Loading

वाशिम. डाका डालने के तैयारी में बैठे 5 आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने कब्जे में लेकर उनसे दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस समेत लाखों की सामग्री जब्त कर ली है़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 व 14 जुलाई की रात में अपराध शाखा के दल को एक गोपनीय सूचना मिली कि, स्थानीय वाशिम – रिसोड मार्ग पर माऊली पेट्रोल पंप के सामने मराठा दर्शन होटल के पास अंधेरे में कुछ आरोपी डाका डालने के तैयारी में बैठे है़ सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी व अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस दल ने उपरोक्त स्थान पर छापा मार कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया जबकि दो आरोपी फरार हो गए़ हिरासत में लिए आरोपियों में स्थानीय भीमनगर निवासी संघपाल भारत कांबले, स्थानीय निमजगा निवासी उमेश महादेव वाघमारे, आकाश प्रभु पंडित गोरेगाव हिंगोली, राहुल प्रकाश गायकवाड केकत उमरा, हनुमान दाजीबा मुले माझोड जि. हिंगोली निवासी आदि का समावेश है.

18 तक मिली PCR

इन आरोपियों से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मूल्य एक लाख 20 हजार रु, 4 मोबाइल मूल्य 25 हजार रुपये, एक पीतल की मूठ वाला चाकू, हीरो कंपनी की एच एफ डिलक्स मोटरसायकल मुल्य 25 हजार रुपये ,एक मिरची पाऊच मुल्य 20 रुपये,एक लोहे का राँड मुल्य 50 रुपये ,इस प्रकार से कुल 1 लाख 70 हजार 280 रुपये की सामग्री जब्त की गई़ यह कार्रवाई वाशिम से रिसोड मार्ग पर मराठा दर्शन होटल के पुराने इमारत के पास की गई़ प्रकरण में सहा़ पुलिस निरक्षिक अतुल मोहनकर की फरियाद आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 361/19 भादंवि की धारा 399,402, सहधारा 3, 25, आर्म एक्ट व 135 महा़ पुलिस कानून अन्वये अपराध दर्ज करा कर सभी आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित करने पर उनको 18 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए है़ पुलिस आगे छानबीन कर रही है़