Human resources minister Sanjay Dhotre interacts with students, students stuck in Navodaya Vidyalaya

वाशिम. राष्ट्रीय बाल हक्क संरक्षण आयोग, भारत सरकार दिल्ली की ओर से वाशिम में बालकों की विविध समस्याओं का समाधान करने की द़ृष्टि से केंद्रीय आयोग की उपस्थिति में 1 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में

Loading

वाशिम. राष्ट्रीय बाल हक्क संरक्षण आयोग, भारत सरकार दिल्ली की ओर से वाशिम में बालकों की विविध समस्याओं का समाधान करने की द़ृष्टि से केंद्रीय आयोग की उपस्थिति में 1 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई होगी. ऐसी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागर्जुन बौद्ध अल्पसंख्यक बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था के सचिव पी़ एस़ खंदारे ने दी है. शून्य से अठरा वर्ष आयुगटों के किसी भी बालक पर अन्याय, अत्याचार हो रहा है या हुआ है़ जिसकी पुलिस स्टेशन में फरियाद दाखल की है़ अथवा विविध प्रकार के अन्याय, अत्याचार को बलि चढ़ रहे है़ जैसे की आंतकवादी हमला, जातीय विषमता, हिंसाचार, सांप्रदायिक हिंसा, दंगल, नैसग्रिक आपदा, पारिवारिक धोखा आदि अनेक प्रकार के बालकों पर अन्याय अत्याचार कर उनका बचपन छीन लेना व उनका छल करना व उनको हक्क व अधिकार से वंचित रखना इन सभी प्रकरणों में पीड़ित बालकों ने व उनके पालकों ने इस जनसुनवाई के कार्यक्रम के लिए उपस्थित रहने का आवाहन किया गया़

पहले पंजीयन करना आवश्यक
जिन बालकों की शिकायतें होगी उन्होंने अपनी शिकायते केंद्रीय बाल हक्क संरक्षण आयोग के समक्ष रखना चाहिए़ अपनी शिकायतों की पूर्व पंजीयन, निवेदन आवश्यक दस्तावेज समेत राजीव दारोकार, विदर्भ विभागीय उपाध्यक्ष एनडीएमजे, सहकार संकुल, राज्य परिवहन कर्मचारी सहकारी पतसंस्था बस स्थानक वाशिम में प्रस्तुत कर पूर्वनोंदणी करना आवश्यक है़ केंद्रीय बाल हक्क संरक्षण आयोग के इस जनसुनवाई के कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र के अधिक से अधिक पीड़ित बालकों ने उपस्थित रहने का आवाहन नेशनल दलित मुवमेंट फार जस्टिस के राज्य सहसाचिव तथा सामाजिक कार्यकर्ता पी़ एस़ खंदारे, एनडीएमजे के विधी सलाहगार एड़ मोहन गवई, विदर्भ विभागीय उपाध्यक्ष राजीव दारोकार, विदर्भ संगठक डा़ एम़ बी़ डाखोरे के साथ ही अन्य ने किया है़