लाभार्थीयो ने ,गोल्डन कार्ड, प्राप्त करे

वाशिम. आयुष्यमान भारत -प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों ने, गोल्डन कार्ड, प्राप्त करना आवश्यक है. इसके लिए कामन सर्विस सेंटर, ग्रामपंचायत के ‘आपले सरकार सेवा

Loading

वाशिम. आयुष्यमान भारत -प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों ने, गोल्डन कार्ड, प्राप्त करना आवश्यक है. इसके लिए कामन सर्विस सेंटर, ग्रामपंचायत के ‘आपले सरकार सेवा केंद्र, अथवा महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अतंर्गत अस्पतालों में पंजीयन कर यह कार्ड प्राप्त किया जा सकता है़ ऐसी जानकारी जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़ वे जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में बुधवार को हुई ई-कार्ड वितरण बैठक में बोल रहे थे़ इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, जिला शल्य चिकित्सक डा़ अंबादास सोनटक्के, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अविनाश आहेर, महात्मा फुले जनआरोग्य योजना के समन्वयक डा़ स्वप्निल सरकाईक, कामन सर्विस सेंटर के जिला समन्वयक भगवंत कुलकर्णी आदि उपस्थित थे़

4.59 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी ने कहा कि , जिले के 1 लाख 35 हजार 553 परिवारों के 4 लाख 59 हजार 641 व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के लिए पात्रों की सूची कामन सर्विस सेंटर, ग्रामपंचायत में नियुक्त डाटा एन्ट्री आपरेटर व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उपलब्ध कराई गई है़ इस सूची में जिनका नाम है ऐसे लाभार्थियों ने गोल्डन कार्ड तैयार कराने के लिए शिधापत्रिका, प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर का वितरित किया हुआ पत्र व आधारकार्ड साथ में लाना आवश्यक है़ एखादे परिवार को प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर का पत्र नहीं मिलो हो लेकीन उनका नाम सूची में होगा तो उन्होंने राशनकार्ड व आधारकार्ड ही साथ लाने का आवाहन किया है़