अक्टुबर से दिसंबर 2016 के बीच सोयाबीन बेचनेवाले किसानों को अनुदान

मानोरा. वर्ष 2016-17 के दौरान राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से अक्टूबर से दिसंबर 2016 इस माह के दौरान बेचे गए किसानों को शहर के रामदेव बाबा कृषि बाजार निजी

Loading

मानोरा. वर्ष 2016-17 के दौरान राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से अक्टूबर से दिसंबर 2016 इस माह के दौरान बेचे गए किसानों को शहर के रामदेव बाबा कृषि बाजार निजी मंडी में किसानों को प्रति क्विंटल 200 रु. के हिसाब से 2,235 किसानों को 60,94,874 रु. का अनुदान वितरित किया जाएगा. विपणन विभाग की ओर से इस सदर्भ में शासनादेश जारी किया गया. इसके अनुसार सोयाबीन बेचने वाले किसानों को 200 रु. प्रति क्विंटल के अनुसार अनुदान दिया जाएगा. विपणन निदेशक को संबंधित अनुदान लाभार्थी किसानों को किसी भी स्थिति में 31 अगस्त से पहले वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं.