फार्मेसी कॉलेज में रासेयो का उदघाटन

रिसोड. रिसोड तहसील के ग्राम देगांव में महिला उत्कर्ष प्रतष्ठिान की अध्यक्षा सांसद भावना गवली के मार्गदर्शन में कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुंडलिक नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का उदघाटन किया गया तथा युवा

Loading

रिसोड. रिसोड तहसील के ग्राम देगांव में महिला उत्कर्ष प्रतष्ठिान की अध्यक्षा सांसद भावना गवली के मार्गदर्शन में कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुंडलिक नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का उदघाटन किया गया तथा युवा जानकारी दूत मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ. अतिथि ज्ञानेश्वर घोलवे और अध्यक्ष डा. विजयकुमार काले उपस्थित थे. ज्ञानेश्वर घोलवे ने सरकार की विविध योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक जानकारी पहुंचाने के लिये जानकारी दूत इस मोबाईल माध्यम का उपयोग करना का आहवान किया. डा. विजयकुमार काले ने भी मार्गदर्शन किया.

प्रारंभ में प्रास्ताविक भाषण तरन्नुम पठान ने दिया. वष्णिू जगताप ने विचार रखे. कार्यक्रम में डा. सुनील क्षीरसागर, प्रा. युवराज पांढरे, प्रा. मनोज कदम, प्रा. बालाजी ठाकरे, प्रा. शिवाजी सावके, प्रा. संदीप वाठोरे, प्रा. गिरीश मुखमले, प्रा. शरद चौधरी, प्रा. महेश केकन, प्रा. पारस पोफालकर, प्रा. आशीष टाले, प्रा. रामेश्वर राजगुरु, प्रा. तानाजी सुरुशे, प्रा. विशाखा बोरकर, रासेयो की प्रा. राजनंदिनी सुरोशे, प्रा. चेतन कदम और सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे. संचालन दीपक ठाकरे आभार प्रदर्शन देविदास हुंबड ने किया. प्राचार्य डा. विजयकुमार हुक्केरी का कार्यक्रम के लिये योगदान मिला.