बोरव्हा गांव राज्यस्तरीय पुरस्कार से सन्मानित

वाशिम. पानी फाउंडेशन के वाटर कप स्पर्धा में इस बार जिले के बोरव्हा बु़ गांव को तीसरा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है़ इस स्पर्धा में बोरव्हा बु़ के साथ ही जलगांव जिले के आनोरे और बीड जिले के

Loading

वाशिम. पानी फाउंडेशन के वाटर कप स्पर्धा में इस बार जिले के बोरव्हा बु़ गांव को तीसरा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है़ इस स्पर्धा में बोरव्हा बु़ के साथ ही जलगांव जिले के आनोरे और बीड जिले के देवराया की वाडी ने संयुक्त रूप से तीसरा राज्यस्तरीय पुरस्कार हासिल किया है़ पुरस्कार स्वरुप 40 लाख रुपये नगद एंव प्रशस्ती पत्रक प्रसिध्द अभिनेता तथा पानी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आमिर खान व उपस्थित मान्यवरों के हाथों देकर सन्मानित किया गया़

सुर्डी गांव को 76 लाख का प्रथम पुरस्कार
बालेवाडी पुणे स्थित शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया था़ बोरव्हा गांव को प्राप्त इस पुरस्कार से वाशिम जिले का नाम देश के नक्शे पर पहुंच गया है़ इस स्पर्धा में सोलापुर जिले के सुर्डी गांव ने 76 लाख का प्रथम पुरस्कार हासिल किया है़ अहमदनगर जिले के पिंपरी जलसेन व सातारा जिले के शिंदी खुर्द को संयुक्त रुप से 50 लाख रुपयों का व्दितीय पुरस्कार दिया गया़ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के लिए अभिनेता आमिर खान, रिलायन्स फाउंडेशन के सचिन मर्डीकर, एच़ डी पारेख फाउंडेशन के झिया लाल, पिरामल फाउंडेशन के आर चंद्रशेखर, टाटा ट्रस्ट के पवत्रि कुमार, बजाज फाउंडेशन के अरविंद जोशी आदि प्रमुखता में उपस्थित थे़

सिंचाई क्षेत्र में हुए बड़े काम: खान
आमिर खान ने कहा कि, पानी फाउंडेशन के वाटर कप स्पर्धा के निमित्य से सिंचाई क्षेत्र में बड़े काम हुए है व लोगों में जनजागृति हुई है़ अब मिट्टी, घास व फसल नियोजन पर काम करना पड़ेगा़ जिससे सूखा पर मात किया जा सकेगा़

4,154 गांवों ने लिया था हिस्सा
पानी फाउंडेशन कार्यकारी अधिकारी सत्यजित भटकल ने बताया कि, स्पर्धा का यह चौथा वर्ष है़ इस वर्ष में 4,726 गांवों ने प्रशिक्षण लिया व इन में से 4,154 गांवों ने प्रत्यक्षता में स्पर्धा में भाग लिया़ स्पर्धा के परीक्षक समिति अध्यक्ष पोपटराव पवार ने किसानो के फसल पध्दति में बदल करने की आवश्यकता पर जोर दिया़ उन्होंने कहा कि, अब 12 महिने पानी संभव नहीं है़ इसलिए अब 8 माह के पानी पध्दति को अपनाना चाहिए़ बाजार पेठ आधारित फसलों की पध्दति बदलना चाहिए़ उन्होंने पानी फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पानी का तालेबंद यह संकल्पना पानी फाउंडेशन से ही लोगों तक पंहुच रही है़