वाशिम, कारंजा में खिला कमल

वाशिम. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने वाशिम व कांरजा में लखन मलिक व राजेंद्र पाटणी ने अपना वर्चस्व कायम रखने में सफलता हासिल की है़ तो रिसोड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में फिर कांग्रेस के

Loading

वाशिम. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने वाशिम व कांरजा में लखन मलिक व राजेंद्र पाटणी ने अपना वर्चस्व कायम रखने में सफलता हासिल की है़ तो रिसोड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में फिर कांग्रेस के अमित झनक ने विजय हासिल की. जिले में सन 2014 की स्थिति बरकरार रही है़ जिले के तीनों निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने विधायकों को फिर अवसर दिया है़

वाशिम मे भाजपा के मलिक ने 13,615 से अधिक वोट लेकर चौथी बार विजयी रहे़ कारंजा मे राजेंद्र पाटणी ने 22,721 से अधिक वोट लेकर तीसरी बार विजयी रहे़ इसी प्रकार से रिसोड मे कांग्रेस के अमित झनक ने भी 2,141 वोट अधिक लेकर तीसरी बार विजय हासिल किया है़ मलिक को कुल 66,159, राजेंद्र पाटणी को कुल 73,205 वोट तो कांग्रेस के अमित झनक को कुल 69,875 वोट मिले है़

विधानसभा निहाय उम्मीदवारों को प्राप्त वोट

वाशिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों को प्राप्त वोट इस प्रकार से रहे़

-1,491 लोगों ने दबाया नोटा

जपा के लखन मलिक को कुल 66,159, वंचित आघाडी के डा़ सिध्दार्थ देवले को 52,464, निर्दलीय शशिकांत उर्फ निलेश पेंढारकर को 45,407, कांग्रेस की डा़ रजनी राठोड को 30,716, विदर्भ माझा के महादा हिवाले को 1,411, संभाजी ब्रिगेड के राहुल बलखंडे को 1,074, बहुजन मुक्ति के सौरभ गायकवाड को 738, प्रहार के संतोष कोडीसंगत को 1,069 , निर्दलीय भागवत रणबावले को 978 , निर्दलीय दीपक भालेराव को 1,314, निर्दलीय सचिन पट्टेबहादुर को 1,311 वोट मिले़ 1,491 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

कारंजा विधानसभा में भाजपा के राजेंद्र पाटणी को कुल 73,205 वोट, राष्ट्रवादी के प्रकाश डहाके को 50,481 वोट, बसपा के मो़ युसुफ मो़ शफी पुंजानी को 41,907 वोट, मनसे के डा सुभाष राठोड को 2,160 वोट,बहुजन मु़ पा़ के आदेश गवई को 412 वोट, रा़ ओ़ का़ के करीम सत्तार शेख को 369, रि.पा.ई के पुरुषोत्तम ठोंबे को 189, प्रहार के मनीष मोडक को 408, संभाजी ब्रिगेड के माणिक पावडे को 264, वि.इं.पार्टी के मुरलीधर पवार को 157 ,वंचित आघाडी के डा़ राम चव्हाण को 12,493,सी़ पी़ आय के कांग्रेस के रामकृष्ण सावके को 278, निर्दलीय अण्णासाहेब रोडगे को 566, निर्दलीय दिंगबर चव्हाण को 1,816,निर्दलीय विनोद नंदागवली को 495 वोट मिले़ इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,142 मतदाताओ ने नोटा बटन दबाया़

रिसोड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के अमित झनक को कुल 69,875, भाजपा- सेना महायुति के विश्वनाथ सानप को 23,075, वंचित आघाडी के दिलीप जाधव को 34,475, बसपा के शे़ ख्वाजा श़ फरीद को 518, मनसे के विजयकुमार उल्हामाले को 576 , आं.इं.म़ ऊ़मु़ के दत्तराव धांडे को 679, संभाजी ब्रिगेड के प्रशांत गावंडे को 639, बहुजन वि़.आ़ के राजेश अंभोरे को 516,निर्दलीय अनंतराव देशमुख को 67, 734 वोट,निर्दलीय अनिल घुगे को 746 वोट,निर्दलीय चेतनकुमार इंगले को 1,039 वोट ,निर्दलीय तव्वसर खान गुलाम गौस खान को 988 ,निर्दलीय प्रशांत बकाल को 650 वोट,निर्दलीय डा़ राजीव अग्रवाल को 392, निर्दलीय डा़ राधाकिसन क्षीरसागर को 486 वोट, निर्दलीय विश्वनाथ शेवाल को 1,398 वोट मिले. यहा पर 1,540 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया़