विजयी उम्मीदवारों का जल्लोष

वाशिम. जिले में रिक्त 193 ग्रामपंचायतों के सरपंच, सदस्य पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम संबंधित तहसीलदारों ने घोषित किया था़ इसके अनुसार जिले के 8 ग्रामपंचायतों के सरपंच पदों के लिए मतदान किया गया़

Loading

वाशिम. जिले में रिक्त 193 ग्रामपंचायतों के सरपंच, सदस्य पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम संबंधित तहसीलदारों ने घोषित किया था़ इसके अनुसार जिले के 8 ग्रामपंचायतों के सरपंच पदों के लिए मतदान किया गया़ जिले के ग्राम पंचायतों के सरपंच व सदस्य पदों के रिक्त पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ. जिसके बाद सोमवार को तहसील स्तरों पर मतगणना कर चुनाव परिनाम घोषित किए गए है. इसमें वाशिम तहसील के गोंडेगाव, मालेगांव तहसील के केली, कुत्तरखेडे, रिसोड़ तहसील के घोन्सर, मंगरुलपीर तहसील के वसंतवाडी, मानोरा तहसील के खांबाला, कारंजा तहसील के झोडगा, म्हसला इन ग्रामपंचायतों का समावेश है़ इसी प्रकार से सदस्यों के लिए हुए चुनाव में वाशिम तहसील के 31, रिसोड तहसील में 41, मालेगांव तहसील में 34, मंगरुलपीर तहसील में 19, कारंजा तहसील में 35 व मानोरा तहसील में 35 ग्रामपंचायतों का समावेश था़ चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने जल्लोष मनाया.