विदर्भ इन्स्टट्यिूट ऑफ फार्मसी सप्ताह संपन्न

वाशिम. विदर्भ इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 58 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह निमित्त सप्ताह मनाया गया़. इसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था़. कार्यक्रम

Loading

वाशिम. विदर्भ इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 58 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह निमित्त सप्ताह मनाया गया़. इसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था़. कार्यक्रम की शुरूवात कालेज के संचालक डा़. संजय तोष्णीवाल के हाथों रिबन काटकर किया गया़. इस वर्ष का राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का विषय औषधि निर्माता यह अपना औषधि सलाहगार है या था़. इस सप्ताह निमित्त विद्यार्थियों के कला गुणों को अवसर देने के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया था़. इसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कैरम, चेस, रस्सीखींच आदि का समावेश था़. इसी प्रकार से सांस्कृतिक कार्यकमों में रंगोली, गायन व नृत्य स्पर्धा, पोष्टर प्रेजेंटेशन आदि का आयोजन किया गया था़ सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने भाग लिया़. कार्यक्रम में डा़ संजय तोष्णीवाल ने विद्यार्थियों को खेल का व व्यक्तिमत्व विकास का महत्व बताया. सफलतार्थ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किए़.