GST : समस्या को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

वाशिम. स्थानीय टैक्स बार एसोशिएशन की ओर से वस्तु व सेवा कर कार्यालय के समक्ष जीएसटी वेबसाइड से संबंधित तकनीकी समस्या को लेकर व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. जीएसटी लागू होने से व्यापारी व टैक्स

Loading

वाशिम. स्थानीय टैक्स बार एसोशिएशन की ओर से वस्तु व सेवा कर कार्यालय के समक्ष जीएसटी वेबसाइड से संबंधित तकनीकी समस्या को लेकर व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. जीएसटी लागू होने से व्यापारी व टैक्स सलाहगार को काफी परेशानी हो रही है़ जिस में व्यापारी बंधुओं की किसी भी प्रकार की चूक नहीं होते हुए भी जुर्माना भरना पड़ता है़ लगातार होनेवाले तकनिकी समस्या को देखते हुए जीएसटी विभाग ने दखल लेकर व्यापारी व टैक्स सलाहकारों की समस्याएं दूर करने के लिए योग्य उपाय योजना करने की मांग की गई़ इसके लिए अंकुश देशमुख, प्रफुल कोल्हे व शुभांगी कंकाल इन अधिकारियों से चर्चा करके उनको टैक्स एसोशिएशन व्दारा स्थानीय जीएसटी कार्यालय में एक निवेदन सौंपा गया़.

इस अवसर पर वाशिम बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अरुण केला, सचिव सुरेश टेकाडे, सीए आनंद चांडक, एड़.पवन बालदी, सीए बालकिशन बाहेती, सीए आनंद डोडिया, एड्.राजेश कासट, सीए सुमीत ओझा, एड.उमेद खंडेलवाल, एड.पवन काबरा, एड.आशीष पटेल, एड.राम महाजन, एड.दर्शन करवा, एड.गजानन पाटिल, गजानन रेखे आदि उपस्थित थे़.