ओबीसी की जनगणना करने की मांग

वाशिम. देश में बड़ी संख्या में रहने वाले मूल निवासी ओबीसी समाज की जनगणना करने की मांग निसर्ग युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष दशरथ वाटाणे ने जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री को निवेदन भेज कर की है़ निवेदन

Loading

वाशिम. देश में बड़ी संख्या में रहने वाले मूल निवासी ओबीसी समाज की जनगणना करने की मांग निसर्ग युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष दशरथ वाटाणे ने जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री को निवेदन भेज कर की है़ निवेदन में कहा गया है कि, देश में बड़ी संख्या में रहनेवाला मूल निवासी समाज ओबीसी है़. इस समाज की जनगणना साधन सामग्री का अभाव रहते हुए अंग्रेज काल में की जा सकती है तो वर्तमान समय में तो सभी सुविधाएं उपलब्ध है फिर भी ओबीसी की जनगणना करने के लिए आज तक एक भी सरकार ने पहल नहीं करने से ओबीसी समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है.

ओबीसी में अनेक जाति होकर इन सभी जाती की जनगणना न होने से इसके अंतग्रत आनेवाले नागरिक राजकीय, आर्थिक व सामाजीक सहूलियतों से वंचित रहे है़. ओबीसी को संवैधानिक अधिकार प्राप्त करवाने के लिए जनगणना आवश्यक है़. इसलिए ओबीसी के आर्थिक, राजकीय व सामाजिक विकास के लिए वर्ष 2020 में शीघ्र ही ओबीसी की जनगणना के संदर्भ में कदम उठाने की मांग निवेदन व्दारा की गई है़