इंस्पायर अवार्ड राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए 17 प्रकल्पों का चयन

कारंजा लाड़. विद्या प्राधिकरण नागपुर, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षण विभाग, जि.प.वाशिम, शिक्षा विभाग पंचायत समिति कारंजा, विज्ञान अध्यापक मंडल वाशिम व ब्लू चिप कॉन्वेंट व ज्यूनि. कॉलेज ऑफ साइंस कारंजा

Loading

कारंजा लाड़. विद्या प्राधिकरण नागपुर, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षण विभाग, जि.प.वाशिम, शिक्षा विभाग पंचायत समिति कारंजा, विज्ञान अध्यापक मंडल वाशिम व ब्लू चिप कॉन्वेंट व ज्यूनि. कॉलेज ऑफ साइंस कारंजा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय ब्ल्यु चिप कॉन्वेंट में अकोला, बुलढाना व वाशिम जिले के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिसमें शामिल 17 प्रकल्पों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया.

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता में कारंजा पं.स.सभापति सविता रोकडे ने की. प्रमुख अतिथि जि.प. माध्य. शिक्षणाधिकारी तानाजी नरले, एस.एस.एस.के. इन्नानी विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डा.पी.आर. राजपूत, एन.आई.एफ. के समन्वयक विशाल वाघमारे, शिक्षा उप निरीक्षक आकाश आहाले, अकोला माध्यमिक उप शिक्षणाधिकारी दिनेश तरोले, कारंजा के गट शिक्षणाधिकारी एस.एम. अघडते, विज्ञान अध्यापक मंडल के विभागीय अध्यक्ष डा.रविंद्र भास्कर, उपाध्यक्ष विजय भड, अकोला विज्ञान अध्यापक मंडल के प्रतिनिधि धम्मदीप इंगले, डा.आर.सी. मुकवाने प्रमुखता से उपस्थित थे.

180 प्रतिकृतियां रखी
इस अवसर पर शिक्षकों में से सुरेखा माकोडे, विद्यार्थियों में से विनोद कोंडे व भाग्यश्री गावंडे ने प्रदर्शनी आयोजन संदर्भ में विचार रखे. अकोला जिले से 5 बुलढाना से 3 व वाशिम जिले से 9 इस तरह 17 प्रकल्पों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया. अकोला व बुलढाना जिले के लिए परीक्षक के रूप में प्रा.आर.सी. मुकवाने व प्रा.आर.ए. पाटिल तो वाशिम जिले के लिए आर.एल.टी महाविद्यालय अकोला की प्रा.डा.पूनम अग्रवाल व प्रा.डा.आर.डी. चौधरी ने काम संभाला. प्रदर्शनी में अकोला जिला 54, बुलढाना जिला 32, वाशिम जिले से 94 इस प्रकार से कुल 180 प्रतिकृतियां रखी गई थी़

कार्यक्रम के लिए वाशिम जिला व कारंजा तहसील अध्यापक मंडल के सदस्यों ने सहयोग दिया़. अकोला जिले से ओम बावनेर, सोपान पिलात्तर, सार्थक कुचर, पूजा कडु, मथुरा पोधाडे, बुलडाणा जिले से आर्यन चापाइतकर, किमया बुधवानी, गौरव हिवाले व वाशिम जिले से शेख अहकण, आचल मुंदे, अंकुश भागवत, तन्मय खाडे, रोशन लांभाडे, मिताली मालपानी, कार्तिक मड्डी, प्रतिक भिसे व रोहित पाठक की प्रतिकृतियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन के लिए हुआ है. उन्हें सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर गौरव किया गया़ राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 10 फरवरी के दौरान सिपना इंजिनिअरींग कॉलेज, अमरावती में किया गया है़ संचालन स्नेहल गावंडे, आभार प्रदर्शन संतोष गिर्हे ने किया. कार्यक्रम के लिए तीनों जिलों के बाल वैज्ञानिक व उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित थे़