6 दिन में करना है 2 लाख पौधारोपण

वाशिम. जिले में विविध शासकीय विभाग की ओर से शासन के पौधारोपण योजना अंर्तगत 14 लाख 54 हजार पौधारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्य तेज कर दिए गए हैं,और अब शेष दो लाख पौधारोपण के लिए केवल 6 दिनो की

Loading

वाशिम. जिले में विविध शासकीय विभाग की ओर से शासन के पौधारोपण योजना अंर्तगत 14 लाख 54 हजार पौधारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्य तेज कर दिए गए हैं,और अब शेष दो लाख पौधारोपण के लिए केवल 6 दिनो की अवधि शेष है़ इन दिनों में शेष पौधारोपण के लिए कसरत करना पड़ेगी. लेकिन सतत हो रही बारिश के कारण पौधारोपण कार्यक्रम में बाधा आ रही है. जिले में वर्तमान में 12 लाख 70 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया.

70 प्रतिशत लक्ष्य पूरा
शासन के 13 करोड़ पौधारोपण योजना अंर्तगत जिले में रोपण के लिए 14 लाख 54 हजार 532 गड्ढों की खुदाई की गई है़ जून के प्रथम पखवाडे में विविध विभागों ने उनके निर्धारित लक्ष्यों में से 70 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. लेकिन इसके बाद जिले में सतत बारिश शुरु होने से पौधारोपण कार्यो में विलंब हो रहा है़

फिर से खोदने पड़ रहे गड्ढे
पौधारोपण के लिए किए गड्ढों में बारिश के पानी घुसने से गड्ढे बुझ गए. इसलिए प्रशासन को फिर से गड्ढे खोदना पड़ रहा है. कुछ प्रमुख विभागों में से कृषि विभाग को निर्धारित 92,307 में से केवल 28,535, नगर विकास विभाग को 10,900 में से 7,700, कानून व न्याय व्यवस्था विभाग को निर्धारित 4,200 में से 2,400,उर्जा विभाग को निर्धारित 4,175 में से 3, 654, परिवहन विभाग के 12,250 में से 900, सामाजिक न्याय विभाग को 1,220 में से 1,170, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निर्धारित 300 में से 200, कामगार विभाग को 500 में से 50, राजस्व विभाग को 3,050 में से 2, 825 , पशुसंवर्धन विभाग को 3, 538 में से 1, 829 पौधों का रोपण किया गया.

ग्रापं को 6 लाख 6 हजार का लक्ष्य
जिले में सभी ग्राम पंचायतों को 6 लाख 6 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन इनमें केवल 4 लाख 97 हजार 795 पौधों का रोपण किया गया़ जिससे अब 31 जुलाई तक शेष वृक्षों का रोपण पूरा करने के लिए कसरत करनी पड़ेगी.

डॉ.जाकीर हूसैन ऊर्दू स्कूल में पौधारोपण
मेहकर (सं). तहसील अंतर्गत आने वाले डोणगांव के समीप अंजनी बू.डा. जाकीर हुसैन ऊर्दू शाला में मंगलवार को मुख्याध्यापक शिक्षक शिक्षिका पालक वर्ग एवं विद्यार्थी गण के हस्ते 11 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर डा जाकीर हुसैन ऊर्दू स्कूल के मुख्याध्यापक मोहम्मद सलाहोद्दीन शेख शिक्षिका नूर सलमा तथा शेख अजहरोद्दीन मोहम्मद फैसलोद्दीन के उपस्थिती में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया.

बता दें कि भारत सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च करके पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है. इस अभियान को डा. जाकीर हुसैन उर्दू स्कूल अंजनी बू. के मुख्याध्यापक मोहम्मद सलाहोद्दीन शेख तथा उनके के मध्य नजर रखते हुवे पाठशाला के मैदान में आज यहां की पालक वर्ग को पाठशाला में बुलाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस वक्त स्कूल के सभी छात्र,मुख्याध्यापक तथा पदधिकारिओ की उपस्थित में ११ पौधे लगाए गए. इस वक्त मूख्यध्यापक मोहम्मद सलाहोदद्दीन शेख ने वृक्ष विषयी संवर्धन एवं पेड़ो की देखभाल के बारे में सभी स्कूल छात्रों को मार्गदर्शन किया.