सौभाग्य योजना अंर्तगत दुसरे चरण मे जिले के 391 गावो मे से 84 गांवों के 2,600 घर होगे रोशन

वाशिम. अंधेरे में रहने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना यह वरदान के रुप मे साबित हो रही है़ इस योजना में पहले चरण में 15 गांवों के 426 व दूसरे चरण में जिले के 391

Loading

वाशिम. अंधेरे में रहने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना यह वरदान के रुप मे साबित हो रही है़ इस योजना में पहले चरण में 15 गांवों के 426 व दूसरे चरण में जिले के 391 गांवों का समावेश है. अधीक्षक अभियंता वी. सी़ बेथरिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब 84 गांवों में 2,600 परिवारों को महावितरण ने विद्युत पुर्ति की है.

2 लाख 65 हजार से अधिक ग्राहक
वाशिम जिले में विद्युत वितरण कंपनी के 2 लाख 65 हजार से अधिक ग्राहक है़ लेकिन आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटकों के अनेक परिवार को विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं हुई थी़ दरम्यान केंद्र शासन द्वारा लागू किए जाने वाले सौभाग्य योजना से जिले में पहले चरण में 15 गांवों के 426 परिवार, व दूसरे चरण में 391 गांवों का समावेश रहने वाले में से 84 गांवों मे 2600 परिवारों को विद्युत पूर्ति कराई गई. दूसरे चरण के शेष 307 गांवों के विद्युत आपूर्ति से वंचित रहने वालों को शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी. सौभाग्य योजना में नाममात्र दरों पर बिजली से वंचित गरीब परिवारों को विद्युत आपुर्ति दी जाती है.