HIV व एडस की जनजागृति उपक्रम प्रारंभ

वाशिम. जिलास्तर पर, अंतरराष्ट्रीय युवा दिन 2018 के निमित्य से HIV, एडस बाबत युवक, युवतियों में जनजागृति उपक्रम 31 अगस्त चलाया जाएगा. इसके अंर्तगत विविध उपक्रमो का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय एडस

Loading

वाशिम. जिलास्तर पर, अंतरराष्ट्रीय युवा दिन 2018 के निमित्य से HIV, एडस बाबत युवक, युवतियों में जनजागृति उपक्रम 31 अगस्त चलाया जाएगा. इसके अंर्तगत विविध उपक्रमो का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय एडस नियंत्रण संगठना (नैको) नई दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिन के निमित्य युवक युवतियों में एचआयव्ही, एडस बाबत जनजागृति करने का आदेश दिया. वर्तमान स्थिति में एच आय वी सर्वेक्षण तांत्रिक अहवाल 2015 नुसार 15 से 49 आयुगुटों में 0.37-0.44 इतना अधिक है़ 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिन विश्व भर में मनाया जाता है.

निकाली जाएंगी प्रभातफेरिया
इस वर्ष युनाइटेडेड संगठना के युवा दिन बाबत के ‘सेफ प्लेस युथ’ अर्थात युवकों के लिए सुरक्षित स्थान,यह घोषवाक्य रखा गया है. उसी प्रकार से सुविधा केद्र के मार्फत महाविद्यालय बाहर के युवकों के लिए उनके क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर उनमें जनजागृति करने की दृष्टी से 31 अगस्त इस दरम्यान शाला, महाविद्यालयों में प्रभातफेरियां शपथग्रहण, प्रदर्शने आयोजित कर व उसी प्रकार से तज्ञ लोगों के व्याख्यान आदि उपक्रम जैसे रक्तदान शिबिर, आयसीटीसी व्हँन व्दारा महावद्यिालय मे एचआयव्ही, एडस बाबत व्यापक प्रमाण मे व प्रभावी जनजागृती के माध्यम से जांच व एआरटी औषधोपचार युवक-युवती तक जानकारी पंहुचाई जाएगी.