पोस्ट खाता बंद कर बैंक खाता प्रस्तुत करें

वाशिम. तहसील अंर्तगत निराधार योजना के लाभार्थी जिनके पास पोस्ट खाता है़ वह पोस्ट खाता बंद कर राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना खाता खोलकर उसका एकाउंट नंबर संजय गांधी निराधार योजना के कार्यालय में प्रस्तुत

Loading

वाशिम. तहसील अंर्तगत निराधार योजना के लाभार्थी जिनके पास पोस्ट खाता है़ वह पोस्ट खाता बंद कर राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना खाता खोलकर उसका एकाउंट नंबर संजय गांधी निराधार योजना के कार्यालय में प्रस्तुत करने का आह्वान संजय गांधी निराधार योजना के नायब तहसीलदार साहेबराव नसे ने किया है. जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जुलाई 2018 के संजय गांधी निराधार योजना अंर्तगत आने वाले श्रावणबाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दपकाल निवृत्ति वेतन योजना, संजय गांधी निराधार व अन्य 6 योजना के अनुदान पीएफ एम एस, ऑनलाइन प्रणाली व्दारा वितरित किया जाने वाला है.

राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा होगा अनुदान
इसमें जिन लाभार्थियों ने पिछले तीन महिने से अनुदान की राशि नहीं लीं होगी ऐसे लाभार्थियों की सूची व उनके खाते की राशि त्वरीत कार्यालय में जमा की जाएगी़ इसके आगे उपरोक्त योजना का अनुदान यह राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किए जाएगा है. इसलिए लाभार्थियों अपने पोस्ट के खाते बंद कर बैंक में खाता खोलकर इसका बैंक क्रमांक कार्यालय में प्रस्तुत करें. जिससे संबंधित लाभार्थियों के अनुदान बाबत सुविधा होगी.

समिति की बैठक 25 सितबंर को
लाभार्थियों द्वारा अपना बैंक खाता क्रमांक प्रस्तुत नहीं करने पर उनकों अनुदान नहीं मिलने पर संजय गांधी निराधार योजना विभाग जिम्मेदार नही रहेगा. संजय गांधी निराधार समिती की बैठक 25 सितबंर को आयोजित की गई है. इसके लिए 12 सितबंर तक सेतु केंद्र मार्फत आवेदन आँनलाइन स्वीकार किए जाएंगे़ इसके बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.