election
File Photo

    Loading

    वाशिम. मंगरुलपीर तहसील के सेवा सहकारी संस्था मर्या़  का चुनाव हुआ. इसमें स्वाभिमानी शेतकारी पैनल के 13 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की है. सनगांव की 13 सीटों के लिए 20 जनवरी को मतदान हुआ था. इस बीच, कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें अन्य पिछड़ावर्ग 1, सामान्य 8, महिला आरक्षित 2, अनुसूचित जाति व जनजाति 1, भटक्या जनजाति 1 का समावेश था़.

    जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में 20 जनवरी की शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई. दिनेश डुकरे ने पहले दौर में और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 138 मत लेकर हराया़ ओपन कैटेगरी से शरद मिटकरी 133, अंबादास भगत 135, आकाश येवले 134, नारायण मिटकारी 134, शंकर मोरे 133, मधुकर भगत 133, सोमनाथ सखारकर 133,

    सतीश चिकनकर 132 कुल 8 उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को हराया और जीत हासिल की़  महिला आरक्षित वर्ग की प्रेमिला मिटकारी 139, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की रुक्मिणी भगत 132, दत्ता भगत ने 135 प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को हराया़  भटक्या जनजाति समूह के रामराव भेंडेकर अविरोध. मतपत्रों की कुल संख्या 210, अवैध मतपत्रों की कुल संख्या 5, दोहरे पंजीकरण मतपत्रों की संख्या नील कुल 12 प्रत्याशी भूस्खलन से जीते और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार खाता नहीं खोल सके. 

    इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों ने सरपंच सनगांव के दीपक मिटकरी के एकतरफा प्रभुत्व को साबित किया़  सरपंच ने स्वाभिमानी शेतकारी पैनल के विजयी उम्मीदवारों को उनके चुनाव पर बधाई दी़