रिलायन्स व इफको टोकीयो बीमा कंपनी को काले सूचि में डालने की प्रक्रिया शुरू

Loading

  • सांसद भावना गवली के प्रयासों को सफलता  

वाशिम. किसानों के हक के करोड़ों रुपए हड़प करनेवाले वाशिम के रिलायन्स जनरल इन्शुरन्स व यवतमाल के इफको टोकीयो जनरल इन्शुरन्स इन फसल बीमा कंपनियों को काले सूचि में डालने की मांग शिवसेना की सांसद भावना गवली ने सरकार की ओर की है़  वाशिम में रिलायन्स फसल बी मा कंपनी ने तो कहर ही बरताया है़.

कंपनी के ऑफीस जिले भर में कही पर भी नजर नही आए़ इस वर्ष के अतिवृष्टि व बेमौसम बारिश से किसानों के हुए नुकसान का सर्वेक्षण भी अपेक्षित रुप से नही किया गया़  रिलायन्स जनरल इन्शुरन्स कंपनी को केंद्र सरकार, राज्य सरकार व किसानों के लिए फसल बीमा किश्त के लिए 106 करोड़ 38 लाख 77 हजार रू. प्राप्ति के बाद बीमा निकालने वाले 2 लाख 71 हजार किसानों में से 21 हजार 97 किसानों को बीमा का लाभ देकर बाकी किसानों के पैसे रिलायन्स फसल बीमा कंपनी ने फस्त कर रहे है.

किसानों का इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से सोयाबीन, कपास, तुअर व अन्य फसलों का भारी प्रमाण में नुकसान होने के बाद किसानों ने ऑनलार्इन आवेदन नही करने की बात सामने लाकर सरकार समेत किसानों के पैसों को हड़पने का प्रयास करनेवाले इन  कंपनियों को बक्शा नही जाने का सांसद भावना गवली ने बताया है़ 

किसानों के इस फसल बीमा विषय को लेकर हाल ही में सांसद गवली ने इफको टोकीयो इस इन्शुरन्स कंपनी के विरोध में हजारों किसानो के साथ, जबाब दो, आंदोलन करके 4 लाख 67 हजार किसानों ने निकाले फसल बीमा में से केवल 9 हजार 776 किसानों को 9 करोड़ 38 लाख रू. देकर 158 करोड़ रू. फस्त करनेवाले इफको टोकीयो इस कंपनी के व्यवस्थापक की ओर से किसानों को मुआवजा देने के संदर्भ में कोई भी समाधान कारक जवाब न मिलने से शिवसेना आक्रमक हुई थी़ 

सांसद भावना गवली समेत किसान नेता व पदाधिकारियों पर मामले दर्ज हुए है़  इस पर सांसद गवली ने किसानों को न्याय मिलने तक चूप न बैठने का व किसानो के हितो के लिए कितने भी मामले अपने पर लेने के लिए तैयार होने का बताया़  वाशिम व यवतमाल जिले के फसल बीमा निकालने वाले पीड़ित किसानों के आवेदन लेकर कंजुमर कोर्ट में जाकर किसानों को न्याय प्राप्ति के लिए प्रयासशील रहकर समय आने पर संसद में भी इस समस्या को हल करने के लिए प्रकरण उठाने का सांसद भावना गवली ने बताया़ 

उसी प्रकार से स्वयं के लाभ के लिए निकषो पर  अंगुली रखकर प्राकृतिक आपदा से संकट में फंसे किसानों को नुकसान का मोबदला देने को इन्कार करने वाले रिलायन्स जनरल इन्शुरन्स व इफको टोकीयो जनरल इन्शुरन्स इन निजी फसल बीमा कंपनियों को काली सूचि में डालने की मांग सरकार की ओर करने पर सरकार व्दारा रिलायन्स जनरल इन्शुरन्स व इफको टोकीयो जनरल इन्शुरन्स इन दोनों कंपनियों को काली सूचि में डालने की प्रक्रिया शुरू हुई है़  केंद्र व राज्य मार्फत किसानों के लिए फसल बीमा भी निजी कंपनी मार्फत चलाने की जगह पर सरकारी यंत्रणा मार्फत ही चलाने के संबंध में मांग सरकार की ओर सांसद गवली ने की है़