विदर्भ माझा पार्टी ,विदर्भ के सभी सिटो पर लडेगी

वाशिम. स्वतंत्र विदर्भ के लिए विगत अनेक वर्षो से मांग की जा रही है़ व इसके लिए संघर्ष भी किया जा रहा है़ इस के लिए अब ,विदर्भ माझा पार्टी ,ने विधानसभा मे उतरने का नर्णिय लिया है़ विदर्भ की सभी सिटो

Loading

वाशिम. स्वतंत्र विदर्भ के लिए विगत अनेक वर्षो से मांग की जा रही है़ व इसके लिए संघर्ष भी किया जा रहा है़ इस के लिए अब ,विदर्भ माझा पार्टी ,ने विधानसभा मे उतरने का नर्णिय लिया है़ विदर्भ की सभी सिटो पर अपने उमेदवार खडे करने का नर्णिय ,विदर्भ माझा पार्टी, ने लेने की जानकारी विदर्भ माझा पार्टी के प्रदेश महासचिव मंगेश तेलंग इन्होने यहा पर पत्र परिषद मे दी है़ दरम्यान उन्होने वाशिम विधानसभा सीट के लिए डा़ माधव हिवराले को पार्टी का उमेदवार घोषित किया है़.

पत्र परिषद मे मंगेश तेलंग इन्होने आगे बताया कि,हमारी पार्टी विदर्भ के सभी सीटोपर चुनाव लढेगी़ व इस के लिए स्वतंत्र विदर्भ के समार्थको को प्राथमिकता से उमेदवारी दी जाएगी़ स्वतंत्र विदर्भ की मांग काफी पुरानी है़ लेकीन कांग्रेस, राकांपा ,भाजपा के साथ ही सभी दलो ने इस मांग की ओर अनदेखी की है़ उन्होने कहा कि , नए राज्य के नर्मिाण के लिए नियोजित फजल अली समिति ने सन 1956 में ही स्वंतत्र विदर्भ व तेलंगाना इन दो राज्य बनाने की शिफारस की थी़ लेकीन इसमे केवल तेलंगाना ही स्वतंत्र राज्य बन गया व विदर्भ अबतक राज्य नही बन सका़ विदर्भ स्वतंत्र राज्य बनता है़ तो इसका विकास भी तीव्र गती से होगा़ व यहा के बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी़.

स्वतंत्र विदर्भ की मांग के साथ ही दलित, आदिवासी ,महिला व वद्यिार्थी वर्ग का सक्षमीकरण ,कृषि विकास,रोजगार, ग्रामविकास , स्थानिय उद्योग को प्रोत्साहन आदि मुद्यो को लेकर यह पार्टी चुनाव लढेगी़ इसके लिए नागरीको ने पार्टी के उमेदवारो को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने का आवाहन भी उन्होने किया़ वाशिम की सीट के लिए घोषित उमेदवार डा़ माधव हिवराले ने बताया कि,वाशिम मतदार संघ का सर्वांगिन विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाकर स्वतंत्र विदर्भ की मांग को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा़