Police Station Asegaon

    Loading

    आसेगांव. आसेगांव पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में कुल 51 गांव का समावेश है. उक्त सभी गांव में लगभग 1 लाख 25 हजार लोग निवास करते है. लेकिन इन सभी ग्रामों में एक वर्ष तक कानून व्यवस्था अबाधित रखकर जनता से संपर्क बनाए रखना पुलिस की प्रमुख नीती होती है. जिसे पुलिस दल बखूबी निभाता है. लेकिन कुछ ऐसे मामले वर्ष भर के दौरान सामने आते है.

    जिस की दखल लेते हुए पुलिस को पुलिसिया अंदाज में रहकर अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से दिखानी पड़ती है. ऐसे ही कुछ मामले वर्ष 2021 व 2022 में सामने आए है. जिसका पूरा ब्यौरा पुलिस थाना की क्राइम डायरी से लिया गया है. जिसमें वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में महिला अत्याचार व चोरी के मामले बढ़ने की जानकारी सामने आई है. 

    वर्ष 2021 क्राइम ब्योरा 

    हत्या 2, हत्या के प्रयास 6, डकैती 1, बड़ी चोरी 2, चोरी 8, दंगे 5, मारपीट 42, सड़क दुर्घटना मौत 3, विश्वासघात 1, सरकारी कर्मचारी हमला 1, महिला छेड़छाड़ 7, भगाकर ले जाना 1, दुष्कर्म 1, दहेज बलि 1, महिला अत्याचार 4, अन्य 5. ऐसे कुल 91 मामले दर्ज हुए. इस के अलावा शराब कार्रवाई के 136 कार्रवाइयों में कुल 3 लाख 89 हजार 572 रुपए का माल जब्त कर नष्ट किया गया था. इतना ही नहीं जुआ अड्डों की 63 कार्रवाइयों में 83,295 रुपए का माल जप्ब किया गया था. वही एमवीएक्ट की चालान कार्रवाईयो में 5,340 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई थी. 

    वर्ष 2022 क्राइम डायरी 

    हत्या मामला 1, हत्या प्रयास मामले 5, बड़ी चोरी 1, दिनदहाड़े घर में चोरी 1, चोरी मामले 12, मारपीट मामले 19, दंगे 2, सड़क दुर्घटना मौत मामले 6, जालसाजी 1, सरकारी कर्मचारी हमला 3, महिलाओं से छेड़छाड़ 11, अपक्रिया 3, भगाकर ले जाना 1, दुष्कर्म 2, दहेज बलि 1, महिला अत्याचार 11, अन्य 6. ऐसे कुल 86 मामले दर्ज हुए है.

    इसके अलावा शराब बंदी कानून के तहत 154 कार्रवाइयों में कुल 3 लाख 17 हजार 665 रुपए का माल नष्ट किया गया है. वही जुआ की 63 कार्रवाइयों में 3 लाख 53 हजार 365 रुपए की सामग्री जप्ब की गई है. इतना ही नहीं 1,783 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाइयों को अंजाम देने का कार्य आसेगांव पुलिस दल ने किया है. उक्त सभी मामलों में केवल महिला अत्याचार व छेड़छाड़ के मामले बढ़ने का ब्योरा क्राइम ग्राफ के माध्यम से सामने आया है.