Corona virus: number of infected crosses 3,000 in Indore, 114 patients died

    Loading

    • जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में1709 बेड उपलब्ध
    •  एक्टीव पॉजीटीव 679

    यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 157 नए कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले है. जबकि 41 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है. हाल की घडी में एक्टीव मरीजों की संख्या जिले में 642 और बाहरी जिले में 37 कुल  679 हो चुकी है. इनमें से  57 मरीज अस्पताल और 622  मरीज होमआयसोलेशन में है.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को  958 लोगों की रिपोर्ट मिली है. इनमें से 157 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव प्राप्त हुई है. जबकि शेष  801 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल पॉजीटीव मरीजों की संख्या 73855 है. वहीं  ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 71388 है. जिले में कोरोना से कुल 1788  मरीजों की मौत हो चुकी है.

    आज पॉजीटीव रहनेवाले 157 मरीजों में 53 महिला व 104 पुरूष है. इनमें आर्णी तहसील से चार, दिग्रस 10, घाटंजी पांच, कलंब 17, मारेगांव एक, नेर 20, पांढरकवडा 16, पुसद सात, रालेगांव 16, वणी सात, यवतमाल के 42, झरीजामणी दो व अन्य जिलों के  10 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक 8 लाख 2 हजार 215 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 28 हजार 227 निगेटीव है. हाल की स्थिति में जिले की पॉजीटीविटी दर 9.21 है. दैनिक पॉजीटीविटी दर 16.39 है. वहीं मृत्युदर 2.42 है.  

      जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1709 बेड उपलब्ध :

    जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1769 है. इनमें से  60 बेड मरीजों के उपयोग में है. जबकि  1709 बेड उपलब्ध है. इनमें से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से  59 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है. 728 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से 1 बेड उपयोग में है. 754 बेड शेष और  7 निजी कोविड अस्पताल में  कुल  227 बेड  में से  227 बेड शेष है.