12 लाख 72 हजार 329 परीक्षार्थी पदभर्ती के प्रतिक्षा में, वर्ष 2019 की जिला परिषद की पद भर्ती पर अटकी

    Loading

    • आवेदन के माध्यम से छात्रों के 25 करोड सरकार के तिजोरी में

    यवतमाल. मार्च 2019 की शुरूआती को सरकार जिला परिषद की पदभर्ती प्रक्रीया चलाई थी. इस पद भर्ती के लिए लाखो सुशिक्षित बेरोजगार युवकों ने आवेदन किए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण व राज्य की राजनीतिक खलबली से यह पदभर्ती पिछले तीन वर्षो से अटकी है. जिस वजह राज्य के  12 लाख 72 हजार 329 परीक्षार्थी इस पद भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे है. सरकार ने इन परीक्षार्थी से आवेदन के माध्यम से 25 करोड रूपये सरकार के तिजोरी मे जमा किए है. लेकिन परीक्षा का आयोजन करने के लिए अब तक कोई हलचन नजर नही आ रही है. जिस वजह से छात्रों ने सरकार के खिलाफ रोष निर्माण हो रहा है.

    2019 की शुरूआती दौर में राज्य में जिला परिषद के माध्यम से  34 जिले में बंप्पर पद भर्ती का विज्ञापन निकला था. कूल 13 हजार 521 जगह के लिए यह पद भर्ती प्रक्रिया थी. लगभग चार वर्षे के विलंब के बाद यह पदभर्ती परीक्षा निकलने के बाद युवक भी नौकारी आशाए में परीक्षा की तैयारी में जूट गए थे. गांव देहात से जिला स्तर पर परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों ने पैसे उधारी लेकर फार्म भरे थे.  इसमें  खुले प्रवर्ग के लिए  500 रूपये ( एक जगह के लिए) व  आरक्षित वर्ग के लिए  ( SC / ST = 250  (एक जगह के लिए) शुल्क लिया गया.

    यह बम्पर पदभर्ती होने की वजह से राज्य भर से 12 लाख 72 हजार 319 परिक्षार्थी ने अपने आवेदन दाखिल किए थे.  ऐसे में कोरोना संक्रमण जैसी महामारी का संकट आया  जिसके चलते सरकार ने सभी पद भर्ती रद्द की ओर आनेवाले समय पर यह पदभर्ती होने का आश्वासन दिया.  लेकिन अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो गया है सभी प्रशासन व्यवस्था पूर्वपद पर आयी है.  उसके बाद भी छात्र इस पदभर्ती का इंतजार कर रहे है.

     25 करोड 87 हजार का राजस्व सरकार तिजोरी में

    ग्रामविकास विभाग ने जिला परिषद पदभर्ती को लेकर मार्च 2019 में विज्ञापन निकालकर विविध पद के लिए आवेदन मांगे.  सुशिक्षित बेरोजगार, जिन्हे सरकारी नौकारी की आवश्यकता है ऐसे जरूरमंत युवकों ने जिला पदभर्ती के लिए आवेदन किए. उसकी संख्या पुरे  राज्य में  12 लाख 72 हजार 319 इतनी है. उस आवदेन के माध्यम से  सरकार के पास युवकों से 25 करोड 87 लाख रुपये मिले है. लेकिन अब तक यह पदभर्ती नही ली है.

    सरकार ने यह जिला परिषद की पदभर्ती जल्द नही ली तो सरकार के प्रति युवकों में  रोष निर्माण होगा.  समय पर परीक्षा का अयोजन किया तो युवकों को राहत मिलेगी ओर एक रोजगार भी मिलेगा.  साथ ही नागरिकों को अच्छी सूविधा मिलेगी. जिस वजह से सरकार ने जल्द से जल्द यह पदभर्ती की शुरूआत करनी चाहिए.

    विशाल ठाकरे, छात्र  प्रतिनिधी

    जिला निहाय पद

    अहमदनगर = 729 , अमरावती =463, अकोला =242, औरंगाबाद =362, भंडारा =142, बीड=456, चंद्रपूर=323, गोंदिया =257, गडचिरोली = 335, हिंगोली =150,  नाशिक =678,  लातूर =286,  नंदूरबार=333,  पालघर =708,  परभणी =259, रायगड =510, सातारा =708, नागपूर =418, पुणे =595 ,बुलढाणा =332, वाशिम =182 , यवतमाल =505, जालना =328, उस्मनाबाद =320, ठाणे =196,  नांदेड =557,  रत्नागिरी=466,  सिधुदूर्ग=162, धुले =219, वर्धा =267,जलगाव =607,कोल्हापूर=532, सांगली =471 सोलापूर =41

    पद भरती के पद 

    कनिष्ठ अभियंता, ग्रामसचिव, , औषध निर्माता, प्रयोगस्कूल तंत्रज्ञ,  स्वास्थ्य सेवक, स्वास्थ्य सेविका,  विस्तार अधिकारी (कृषी), विस्तार अधिकारी (संख्खिकी), थापतया (staptya) अभियांत्रिकी सहायक, पशुधन परवेक्षक,   वरिष्ठ सहाय्यक (लेखा) ,  वरिष्ठ सहाय्यक (लिपिक),  परवेसिका (आनगनवाडी), कनिष्ठ लेखाधीकारी कनिष्ठयांत्रिकी