India Corona Updates
File Photo

    Loading

    यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 167 नये से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. वहीं 203 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है. वर्तमान में एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 1660 व बाहरी जिले में 42  कुल 1702 है. इनमें से 41 मरीज अस्पताल और 1661 होमआयसोलेट है. 

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 1156 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 167 की रिपोर्ट पाजिटिव होने से शेष 989 की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 77880 है. वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 74385 है. जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1793 हो चुकी है. 

    आज मिले पाजिटिव 167 मरीजों में 72 महिला व 95 पुरूष है. आर्णी तहसील के 30, बाभुलगाव 6, दारव्हा 6, दिग्रस 19, घाटंजी 11, महागाव एक, नेर एक, पांढरकवडा 11, पुसद 9, रालेगाव एक, वणी 6, यवतमाल 55, झरी जामणी एक व अन्य जिले के 10 मरीजों का समावेश है. 

    जिले में अब तक आठ लाख 20 हजार 670 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 42 हजार 480 निगेटीव है. वर्तमान में जिले की पाजिटिविटि दर 9.49 है. वहीं दैनिक पाजिटिविटि दर 14.45 है. वहीं मृत्युदर 2.30 है.    

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1716 बेड उपलब्ध 

    जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1766 है. इनमें से 50 बेड मरीजों के उपयोग में है. वहीं 1716 बेड उपलब्ध है. इनमें सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 48 बेड मरीजों के उपयोग में है. 739 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में 857 बेड में से 2 बेड उपयोग में है.

    वहीं 855 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल 122 बेड में से पूरे 122 बेड शेष बचे हुए है. कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमोल येडगे ने नागरिकों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस रखने और बार बार हाथों की स्वच्छता करने का आवाह‍्न किया है.