पोस्टल ग्राउंड पर जुआ खेल रहे 6 जुआरी पकड़े, स्थानीय अपराध शाखा की कारवाई

    Loading

    यवतमाल. जिलाधिकारी, और एसपी कार्यालय मार्ग पर शहर में पोस्टल ग्राऊंड स्थित है, इसके अलावा इसके पडोस में ही एलसीबी का दफ्तार है, यह पोस्टल ग्राऊंड आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक व्यायाम और खेल का मैदान है, लेकिन इस आम जगह पर पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर खुलेआम जुआ खेला जा रहा था, इसकी भनक लगते ही आज दोपहर स्थानिय अपराध शाखा ने दबिश देकर छापा मारा, जिसके बाद यहां पर जुआ खेल रहे 6 जुआरीयों को धर दबोचा गया.

    21 मार्च की दोपहर 12 बजे के दौरान गुप्त सुचना के बाद यह कारवाई की गयी. इस समय स्थानिय अपराध शाखा के दस्ते ने पोस्टल मैदान परिसर में जुआ खेल रहे आरोपी राहुल भोजराज खडसे ,हरेंद्र गिरीधारीलाल गढिया,अरुण नारायण सानप,गणेश हरिभाऊ चिंचोलकर,दर्शन महादेव दिवटे सभी निवासी यवतमाल को धर दबोचा.

    इस कारवाई में एलसीबी के दस्ते ने आरोपीयों सें नगद 56 हजार 380 रुपयों की राशी, 2 दुपहिया मोटरसाईकीलें, 6 मोबाइल इस तरह एकूण 1 लाख 82 हजार 380 रुपयों का माल बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामलें में फरार आरोपी मतीन खिलजी निवासी कलंब चौक यवतमाल समेत 6 आरोपीयों के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

    इस कारवाई को स्थानिय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में एपीआय भगवान पायघन,नायब पुलिस सिपाही विनोद राठोड,निलेश राठोड,पंकज पातुरकर,सुधीर पिदूरकर, पुलिस कॉन्स्टेबल सलमान शेख, किशोर झंडेकर ने अंजाम दिया.