india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    यवतमाल. पिछले 24 घंटे में जिले में 8 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं और 14 कोरोना मुक्त हुए हैं. तो एक मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 85 और जिले के बाहर के 5 ऐसे कुल 90 हो गई है. इनमें से 9 मरीज अस्पताल में हैं और 81 होमेआईसोलेशन में हैं.

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 812 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 8 की रिपोर्ट पाजिटिव और शेष 804 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 79029 है जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या 77136 है.  जिले में कोरोना से कुल 1803 मौतें दर्ज की गई हैं. 

    मृतक में माहुर जिला नांदेड की 85 वर्षिय महिला का समावेश है, उनपर यवतमाल में उपचार चल रहा था. पाजिटिव 8 मरीजों में 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं. जिसमें बाभुलगाव तहसील का एक, दारव्हा एक, पुसद एक, रालेगाव एक व यवतमाल के चार मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक आठ लाख 38 हजार 977 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से सात लाख 59 हजार 948 निगेटिव हैं. वर्तमान में जिले में सकारात्मकता दर 9.42, दैनिक सकारात्मकता दर 0.99 और मृत्यु दर 2.28 है.

    जीएमसी, डीसीएचसी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध 1748 बेड

    जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, 11 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और 7 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 1766 है. इनमें से 17 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 1748 बेड उपलब्ध हैं. इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 787 बिस्तरों में से 18 बेड मरीजों के लिए उपयोग में हैं 769 बेड शेष हैं, 11 डीसीएचसी में कुल 857 बेडों में से कुल 857 बेड शेष हैं और सात निजी कोविड अस्पतालों में से 122 में से 122 बेड शेष है.

    जिलाधिकारी अमोल येडगे ने अपील की कि हर जगह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और नागरिकों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण पूरा करके अपना ख्याल रखने के कोरोना त्रि-सूत्री नियमों का पालन करना चाहिए.