
वणी. वणी पुलिस थाना अंतर्गत नॉन बेलेबल वारंट में फरार आरोपियों को पकडने लिए लिए पुलिस की ओर से विशेष मुहिम चलायी गई. पुलिस ने यह मुहिम 18 जून की मध्यरात्रि में चलायी. इस दौरान पुलिस रिकार्ड में शामिल 17 में से 9 आरोपियों को कब्जे में लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कर के मार्गदर्शन में की गई.
पुलिस ने 17 में से 9 फरार आरोपियों को कब्जे में लिया. इसके बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया. तारीख पर गैरमौजूद रहनेवाले पांच आरोपियों की जेल में रवानगी की गई. सुहास सखाराम उगले (54) निवासी राजुर कॉलरी, शेख जावेद उर्फ सकाट्या अब्दुल खलील (40) निवासी गोकुल नगर वणी, सागर मोहन संदुरकर (35) निवासी शास्त्रीनगर वणी, विनोद गुलाब चौधरी (38) निवासी रामपुरा वार्ड वणी व शेख सलीम शेख गफ्फार (37) निवासी शास्त्रीनगर वणी की जेल में रवानगी की गई है.
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पियूष जगताप, उप विभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंद्रे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कर के मार्गदर्शन में मुकेश करपते, अजित पंधरे व श्रीनिवास गोनलावार ने की.